बेटी की फटकार से दुखी हैं शाहरुख

बेटी की फटकार से दुखी हैं शाहरुख


Play all audios:


BY: GARIMA SHUKLA | Updated Date: Fri, 10 Feb 2012 13:07:00 (IST) अभिनेता शाहरुख खान को उनके प्रशंसक भले ही अपना आदर्श मानते हों लेकिन बेटी सुहाना का मानना है कि उसके पिता बहुत धूम्रपान करते


हैं इसलिए वह युवाओं के लिए सही आदर्श नहीं हैं. शाहरुख ने ट्विटर पर कहा कि बेटी ने मुझे फटकार लगाई.. कहा कि यदि आप धूम्रपान करते हैं तो एक सर्वेक्षण के मुताबिक युवाओं के आदर्श कैसे हो सकते


हैं. इसलिए मैं सभी युवाओं से कहूंगा कि वे धूम्रपान से दूर रहें. उन्होंने कहा कि मेरी नन्ही सी बेटी ने मुझे धूम्रपान के लिए कड़ी फटकार लगाई. कहा जाता है कि 46 वर्षीय शाहरुख चेन-स्मोकर हैं


लेकिन उन्होंने स्वीकार किया है कि धूम्रपान बुरी लत है.