
India 21 days lockdown जानें लाॅकडाउन में किन्हें बाहर निकलने की है छूट
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

कानपुर। India 21 Days Lockdownकोरोना वायरस के मामले में भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इस गंभीर स्थिति पर काबू पाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को आज से 21 दिनों के लिए
लाॅकडाउन कर दिया है। उन्होंने देश वासियों से घरों से बाहर निकलने की अपील की है। पुलिस कर्मी भी लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोक रहे हैं। हालांकि इस लाॅकडाउन के दाैरान मेडिकल, फूड और बैंक
आदि जैसी जरूरी सर्विसेज से जुड़े कुछ खास लोग हैं जो बाहर निकल सकते हैं। उन्हें सरकार की तरफ से घर से बाहर निकलने की छूट दी गई है। > Department for Promotion of Industry and Internal Trade
(DPIT) > issues instruction to state authorities "to not obstruct and call > for closure of food processing units". #21daysLockdown #COVID19 > pic.twitter.com/ZMS2jXt2hz
> — ANI (@ANI) March 25, 2020 फूड प्रोसेसिंग कंपनीज के वर्कर को रहेगी छूट होम डिलीवरी सर्विसेज पहले की तरह चालू रहेंगी। दवा,खाने-पीने के सामान जो भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा। भारत सरकार
की अधिकारिक वेबसाइट DPIIT के मुताबिक ऐसे में उपभोक्ता वस्तुओं के लिए खाद्य प्रसंस्करण कंपनियां यानी कि फूड प्रोसेसिंग कंपनीज लाॅकडाउन के दाैरान खुली रहेंगी। ऐसे में इनमें काम करने वाले
वर्कर को बाहर निकलने की छूट मिलेगी। मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर और फूड आइटम और मार्केट में बेवरेज आइटम की सप्लाई करने वाले सेल्स चैनल्स बाहर निकलेंगे। इसके अलावा फूड डिलीवरी करने
वाले लोगों को भी बाहर निकलने की छूट रहेगी। हालांकि इस दाैरान वह सेफ्टी सिस्टम को फाॅलो करेंगे। थोक केमिस्ट व फार्मेसीज के कर्मचारी निकल सकेंगे बाहर ऑल रिटेल ग्राॅसरी यानी कि सभी खुदरा
किराने, टे्रड सेक्टर जिसमें कैश और कैरी, थोक केमिस्ट व फार्मेसीज लाॅकडाउन के दाैरान खुले रहेंगे। ये फूड, वाॅटर और मेडिसिन जैसी बेसिक चीजों को लोगों को मुहैया कराएंगी। ऐसेे में जो कर्मचारी
इन्हें पब्लिक तक डिलीवर करेंगे उनको भी बाहर निकलने की छूट रहेगी। मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट से जुड़े लोगाें को भी रहेगी छूट रिटेल आउलेट्स, फार्मेसीज और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट से जुड़े लोगाें को भी
लाॅकडाउन के दाैरान निकलने की छूट रहेगी। प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया कर्मी अपना काम करते रहेंगे। इन्हें भी बाहर निकलने की छूट रहेगी। हालांकि इस दाैरान इनके पास इनका आईकार्ड हाेना जरूरी
है। फूड प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़े वाहन भी चलते रहेंगे लाॅकडाउन के दाैरान उन ट्राॅसपोर्ट को ही निकलने की छूट मिलेगी जो राॅ मैटेरियल यानी कच्चा माल लाने जे जाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा
फूड प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़े वाहन चलेंगे। हालांकि इन वाहनों के पास स्थानीय प्रशासन की ओर से परमिट हाेना जरूरी होगा। इन सर्विसेज के लोग भी लाॅकडाउन में निकल सकेंगे पेट्रोल पंप,सीएनजी
पंप,एलपीजी पंप सर्विसेज से जुड़े लोग भी बाहर निकल सकते हैं। बैंक व एटीएम आदि की सर्विस भी चालू रहेगी। ऐसे मे इसके कर्मचारी भी लाॅकडाउन के दाैरान निकल सकेंगे।