
सामने आयीं शर्लिन के प्लेब्वॉय फोटो शूट की पिक्चर्स
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

बहुत से लोग ऐसे थे जिन्हें इन पिक्चर्स के सामने आने का बेहद इंतजार था. फाइनली उनके इंतजार पर ब्रेक लगाते हुए मैग्जीन ने इन्हें पब्लिक कर दिया है. शर्लिन फर्स्ट इंडियन मॉडल हैं, जिन्होंने
प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए फोटोशूट किया था. अपने आप को रिव्यौलूशनरी ऑफ सेक्स क्लेम करने वाली शर्लिन इन पिक्चर्स के रिलीज का बेसब्री से वेट कर रही थीं और अब इनके सामने आने से बेहद खुश हैं.
उन्होंने पिक्चर्स को रिलीज करने के लिए मैग्जीन को थैंक्स कहा है और उनका मानना है कि इंडिपेंडेंस डे पर इन्हें रिलीज करना प्लेब्वॉय का शानदार आइडिया था. शर्लिन के अकॉर्डिंग प्लेब्वॉय के लिए
फोटोशूट करना उनके बाकी सारे फोटो शूट असाइन्मेंटस से डिफरेंट एक्सपीयरेंस रहा था. उन्होंने ये न्यूड फोटोशूट 2012 में किया था. उस टाइम में शर्लिन ने इस फोटोशूट और प्लेब्वॉय के एडिटर इन चीफ ह्यू
हेफनर के साथ की अपनी कई पिक्चर्स भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं. और उन पिक्चर्स को लेकर हुए जबरदस्त हंगामे के बाद ट्विटर को भी उन्हें साइट से डिलीट करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इस
फोटो शूट के बाद शर्लिन को इंटरनेशनल फेम हासिल हुई और एक इंटरनेशनल फिल्म 'कामसूत्र 3 डी' भी मिली. जिसमें उनके बोल्ड सींस लगातार चर्चा में बने रहे. इस फिल्म के डायरेक्टर रूपेश पॉल से
उनके बार बार झगड़े हुए और फिल्म से अंदर बाहर होती रहीं. लेकिन उनकी बोल्ड इमेज और बड़बोलेपन ने बॉलिवुड के फिल्ममेकर्स को उनसे दूर ही रखा और फिल्हा्ल वो किसी फिल्म में काम कर रही हैं ऐसी कोई
न्यूज नहीं है. Hindi News from Bollywood News Desk