परिवार के साथ कुछ यूं स्‍कूटर की सवारी करते नजर आए संजय दत्‍त

परिवार के साथ कुछ यूं स्‍कूटर की सवारी करते नजर आए संजय दत्‍त


Play all audios:


BY: RUCHI D SHARMA | Updated Date: Sun, 19 Feb 2017 14:42:01 (IST) यहां की है ये तस्वीर ये तस्वीर है, जिसमें संजय दत्त एक स्कूटर पर अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठे हुए हैं। तस्वीर में संजय खुद


प्लेन शर्ट और पैंट में हैं। उनके दोनों बच्चे व्हाइट ड्रेस में हैं और स्कूटर पर पीछे बैठी मान्यता दत्त जींस और कुर्ती पहने हुए हैं। उनकी ये तस्वीर आगरा में एक शूट के दौरान की है। पढ़ें इसे भी


: जबरदस्त धमाल मचा रहा है पुराने गानों का नया रैप वर्जन शूटिंग में व्यस्त हैं संजय दत्त दरअसल संजय दत्त इन दिनों व्यस्त हैं आगरा में अपनी नई फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में। जेल से


बाहर आने के बाद ये संजय दत्त की पहली फिल्म हैं। फिल्म की शूटिंग शहर से बाहर एक गांव बमरौली कटरा की पुरानी हवेली में चल रही है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग मार्च तक


चलेगी। पढ़ें इसे भी : तो ये हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की दुल्हनिया, जिन्हें फैन ने दिया वैलेंटाइन डे पर तोहफा मान्यता ने किया पोस्ट इसी शूटिंग के दौरान संजय दत्त ने अपनी पूरी फैमिली के साथ


स्कूटर पर बैठकर ये फोटो क्लिक करवाई। इस तस्वीर को मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि परिवार के साथ आगरा की गलियों में स्कूटर की


सवारी की तुलना नहीं की जा सकती। सुंदर जीवन।   पढ़ें इसे भी : दुनिया की सबसे मोटी महिला के इलाज के लिए ऋतिक की मां ने दिए 10 लाख रुपये Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk