
नीतू सिंह ने ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर कर किया उन्हें याद उनके इलाज में लगे स्टाफ और डाॅक्टर्स का जताया आभार
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

नई दिल्ली (एएनआई)। दिवंगत वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने सोमवार को एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में नीतू ने ऋषि कपूर की सेवा में लगे डाॅक्टर्स और स्टाफ के प्रति
आभार व्यक्त किया है। नीतू ने ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर की है जिसमें दो मोनोक्रोमैटिक तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं और इनमें ऋषि कपूर की यादें हैं। लगता है नीतू ऋषि को
बहुत याद कर रही हैं। > नीतू ने पति का इलाज करने वाले डाॅक्टर्स व स्टाफ का जताया आभार नीतू की पोस्ट में शेयर की गई दो मोनोक्रोमैटिक तस्वीरें हैं। इनमें से एक में ऋषि कपूर हैं तो दूसरे में
नीतू सिंह भी उनके साथ हैं। ऋषि कपूर को याद करते हुए नीतू ने इन तस्वीरों को पोस्ट कर लिखा है, 'एक परिवार के तौर पर हमे बड़ा नुकसान हुआ है... जब हम साथ बैठते थे और पिछली पुरानी यादों को
महसूस करते हैं तो आभार महसूस होता है... आभार उन डाॅक्टरों और एचएन रिलायंस हाॅस्पिटल को। डाॅक्टर्स की पूरी टीम को, नर्सों को जिनका प्रतिनिधित्व डा. तरंग गिअंचंदानी को जिन्होंने मेरे पति को
खुद का कोई सगा समझा। उन्होंने हमसे कहा कि हम उनके अपने हैं... और उन सभी के लिए जिन्होंने इस घड़ी हमारा साथ दिया... उन्हें अपने दिल से थैंक कहना चाहूंगी।' मनीश मल्होत्रा व रिचा चड्ढा ने
किया कमेंट नीतू कपूर की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने अपने इमोशनल रिएक्शन दिए हैं। पोस्ट पर मनीश मल्होत्रा और रिचा चड्ढा ने दिल वाला इमोजी कमेंट कर अपनी फीलिंग शेयर की है। गुरुवार की सुबह ऋषि
कपूर करीब दो साल लंबी बीमारी से जूझते हुए चल बसे। उसी दिन कुछ घंटों के भीतर उनका देहांत भी हो गया। इस दौरान उनकी बेटी को छोड़ सभी वहां मौजूद रहे। दरअसल बेटी रिद्धिमा दिल्ली में थी और वो पिता
के देहांत तक नहीं लौट पाई थीं।