
भाजपा को खुद की उपलब्धियों पर विश्वास नहीं: राज बब्बर -
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा सांसद (राज्यसंभा) राज बब्बर ने कहा गुरूग्राम और रेवाड़ी हरियाणा के ऐसे जिले है जहां से दूसरे घर से कोई न कोई फौज से होता है। वर्ष 2014 में यहां से एक
झूठ की शुरूआत हुई थी और प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में 56 इंच के सीने की बात की थी। उन्होंने कहा कि पांच साल जो मोदी ने राज किया और योजनाएं शुरू की आज भाजपा उसके नाम पर वोट क्यों
नहीं मांग रही। By JagranEdited By: Updated: Thu, 09 May 2019 08:13 PM (IST) जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा सांसद राज बब्बर ने कहा कि गुरुग्राम और
रेवाड़ी जिलों में हर दूसरे घर से कोई न कोई फौज से होता है। वर्ष 2014 में यहां से एक झूठ की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा कि पांच साल मोदी ने राज किया और योजनाएं शुरू कीं, आज भाजपा उसके नाम पर
वोट क्यों नहीं मांग रही? आज शहीदों और भारत रत्न का अपमान करके वोट क्यों मांगे जा रहे हैं? दूसरों की कमियां गिनवाकर वोट मांगने के बजाय मोदी को अपनी उपलब्धियों पर वोट मांगने चाहिए। अभिनेता
राजबब्बर बृहस्पतिवार को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव के समर्थन में सेक्टर चार में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में
कांग्रेस की सरकार जाने के बाद मेट्रो का एक पिलर तक नहीं लगाया गया। दूसरों पर इल्जाम इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि मोदी को खुद की उपलब्धियों पर विश्वास नहीं है। जनसभा में पहुंचे विभिन्न समाज
एवं समुदाय के लोगों का आभार जताते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी धर्म या जाति के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास नहीं किया। पार्टी छत्तीस बिरादरी को एकसूत्र में पिरोने का
काम करती है। यही कारण है कि कांग्रेस की जीत में हमेशा सभी बिरादरी के लोगों का सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही धर्म और जाति के आधार पर समाज में भाईचारे को बिगाड़ने का काम
किया है। जनसभा में प्यारे लाल वर्मा, बलदेव अरोड़ा, सुरेन्द्र खुल्लर, प्रधान छोटी पंचायत पवन पहूजा, यशपाल बतरा, सीमा पहूजा, मधु बतरा, रामलाल ग्रोवर, चंद्र ग्रोवर, सुभाष डूडेजा, सुभाष गांधी,
सुभाष खत्री, राम किशन गांधी आदि उपस्थित थे। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के सचिव मुकेश शर्मा की अगुवाई में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे । लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए
डाउनलोड करें जागरण एपआपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।