₹47 के शेयर ने भरी उड़ान, कंपनी को उत्तर प्रदेश में मिला है बड़ा काम

₹47 के शेयर ने भरी उड़ान, कंपनी को उत्तर प्रदेश में मिला है बड़ा काम


Play all audios:


हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (एचएमपीएल) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 23 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस बीच, कंपनी के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। Deepak


Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 09:47 PM Share Follow Us on __ HAZOOR MULTI PROJECTS SHARE: इंफ्रा से एनर्जी सेक्टर तक में एक्टिव कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (एचएमपीएल) को


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 23 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह परियोजना ई-निविदा प्रक्रिया के जरिये हासिल की गई है। इस खबर के बीच बुधवार को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स


लिमिटेड के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई। क्या कहा कंपनी ने हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा- उत्तर प्रदेश राज्य में ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण)


तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-76 के किमी 178.00 से किमी 215.00 (कबरई-बांदा खंड) तक दो लेन के पुनर्निर्माण और अपग्रेडेशन के लिए किमी 193 पर श्रीशिकलां शुल्क प्लाजा में उपयोगकर्ता शुल्क


संग्रह एजेंसी के रूप में कार्य करने के लिए एनएचएआई से आवंटन पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है। ठेके पर दी गई परियोजना का मूल्य 22.99 करोड़ रुपये है। बता दें कि हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड,


नवीकरणीय ऊर्जा और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर सड़क निर्माण परियोजनाओं में लगी है। शेयर का हाल सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर 10 फीसदी


से ज्यादा चढ़ गए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 48.49 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 9.31% बढ़कर 47.18 रुपये तक पहुंच गई। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 32 रुपये तक आ गई। यह शेयर


के 52 हफ्ते का लो भी है। बता दें कि कंपनी के शेयर 5 साल पहले 13 पैसे के थे। मार्च में बनाई थी कंपनी इसी साल मार्च महीने में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा


परियोजनाएं शुरू करने के लिए एक नई शाखा बनाने की घोषणा की। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हजूर न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी


बनाई गई है। एचएमपीएल को छोड़कर किसी भी प्रवर्तक/प्रवर्तक समूह/समूह कंपनियों का इस इकाई से कोई लेनादेना नहीं है।