Yrkkh spoiler alert: रूही की वजह से मुसीबत में फंसेगी अभिरा, युवराज पौद्दार हाउस पहुंचकर ढाएगा अत्याचार

Yrkkh spoiler alert: रूही की वजह से मुसीबत में फंसेगी अभिरा, युवराज पौद्दार हाउस पहुंचकर ढाएगा अत्याचार


Play all audios:


YRKKH SPOILER ALERT: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा का युवराज से आमना-सामन होगा। Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Feb 2024 04:03 PM Share Follow Us


on __ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का रविवार वाला एपिसोड धमाकेदार होगा। युवराज और अभिरा का लम्बे समय बाद आमना-सामना होगा। जी हां, युवराज अपनी अभिरा से मिलने के लिए पौद्दार हाउस पहुंच जाएगा।


पूरे घर में अंधेरा रहेगा और युवराज अकेले में अभिरा से बात करेगा। युवराज कहेगा, ‘तुम्हारा नाम तो मुझे जिंदगी भर छोड़कर नहीं जाएगा और तुम भी मत जाना। क्या तुमने मुझे मिस किया था बेबी?’ अभिरा,


युवराज को देखकर डर जाएगी। वह पौद्दार हाउस के अंदर जाने की कोशिश करेगी। लेकिन, युवराज उसे अपने पास रोक लेगा। युवराज का अत्याचार युवराज अपने दुपट्टे से अभिरा को पकड़ लेगा। युवराज का दुपट्टा


अभिरा के गले में फंस जाएगा। इधर अभिरा, युवराज के जाल में फंस जाएगी। उधर अरमान, रूही के साथ रहेगा। रूही के साथ रहते हुए अरमान, अभिरा के न आने की वजह से परेशान रहेगा। वह रूही से कहेगा, ‘या तो


अभिरा को दादी-सा से डांट पड़ रही है या वो गुस्से में मेरा फोन नहीं उठा रही है।’ चिढ़ जाएगी रूही अरमान के मुंह से बार-बार अभिरा का नाम सुन रूही चिढ़ जाएगी। वह कहेगी, ‘बस करो। मैं अब तुम्हे


अभिरा के साथ नहीं देख सकती।’ अरमान, रूही की बातें सुनकर हैरान रह जाएगा और यहीं प्रोमो खत्म हो जाएगा। अब युवराज, अभिरा के साथ क्या करेगा? अभिरा को युवराज से कौन बचाएगा? अभिरा, अरमान से गुस्सा


क्यों हुई? संजय का सच दादी-सा के सामने कब और कैसे आएगा? इन सारे सवालों के जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेंगे।