
तीन दिनों के लिए डीजल शेड पतरातू का एक सेक्शन किया गया बंद
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

डीजल शेड पतरातू के ओवर वाइलिंग सेक्शन में वरीय टेकनीशियन के पद पर काम करने वाले की पत्नी को पीछले दिनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से पूरे डीजल शेड के अधिकारी और कर्मी... Newswrap
हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 16 July 2020 03:02 AM Share Follow Us on __ डीजल शेड पतरातू के ओवर वाइलिंग सेक्शन में वरीय टेकनीशियन के पद पर काम करने वाले की पत्नी को पीछले दिनों ही कोरोना पॉजिटिव
पाए जाने की खबर से पूरे डीजल शेड के अधिकारी और कर्मी एहतियात बरत रहे हैं। साथ ही डीजल शेड पतरातू और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे
हैं। इस संबंध में डीजल शेड के सीनियर डीएमई अरविंद कुमार ने बताया कि डीजल शेड के ओवर वाइलिंग सेक्शन में कार्यरत एक कर्मी की पत्नी जो मेदांता अस्पताल रांची में इलाजरत है कोरोना संक्रमण होने की
खबर मिली है। इसके बाद ओवर वाइलिंग सेक्शन में कार्यरत कर्मी का भी कोरोना संक्रमण का जांच कराया गया जो निगेटिव निकला है। फिर भी एहतियात के तौर पर ओवर वाइलिंग सेक्शन को तीन दिनों के लिए बंद कर
दिया गया है। साथ ही इस सेक्शन को पूरी तरह से सेनेट्राइज करवाया गया है।