
Lok sabha elections 2019- जनसंख्या के अनुसार हो आरक्षण : तेजस्वी
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा आरक्षण खत्म करने में लगी है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि जातीय जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण का कोटा बढ़ाया जाना चाहिए। जिसकी जितनी संख्या है,
उसे उतनी... __ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा आरक्षण खत्म करने में लगी है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि जातीय जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण का कोटा बढ़ाया जाना चाहिए। जिसकी
जितनी संख्या है, उसे उतनी ही भागीदारी मिलनी चाहिए। ट्वीट कर एक समाचार पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि अगर भाजपा आई तो 31 मई के बाद दस प्रतिशत पिछड़ा आरक्षण समाप्त कर देगी। सबसे पहले
कुशवाहा, कोयरी, दांगी, कुर्मी, पटेल और यादव का आरक्षण खत्म होगा। उसके बाद बारी-बारी अतिपिछड़ा और अनुसूचित जातियों का भाजपा आरक्षण खत्म करेगी। उन्होंने कहा है कि अखबार की रिपोर्ट है नकली पिछड़े
पीएम पिछड़ों-दलितों,अतिपिछड़ों का आरक्षण खत्म कर रहे हैं। लालू ने ट्वीट कर नीतीश पर किया वार राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा वार किया है। उन्होंने कहा है
कि जनता नीतीश कुमार को सजा देगी। इसके लिए उन्होंने पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की एक उक्ति का सहारा लिया है। राजद प्रमुख ने कहा है कि जगजीवन बाबू ने कहा था कि लोग पेट की मार तो सह जाते
हैं लेकिन पीठ की मार का बदला हर हाल में लेते हैं। नीतीश कुमार को जनता इसी चुनाव में मजा चखाएगी।