
Banking during lockdown in raipur: बैंकों में नहीं हुए लेनदेन, कम कर्मचारियों के द्वारा ही हुआ ऑडिटिंग कार्य
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

BANKING DURING LOCKDOWN IN RAIPUR: जिन उपभोक्ताओं को दवा या चिकित्सकीय कार्य के लिए बैंकिंग लेनदेन आवश्यक था, उनका काम हुआ। By SHASHANK.BAJPAI Edited By: SHASHANK.BAJPAI Publish Date: Mon,
19 Apr 2021 05:39:02 PM (IST) Updated Date: Mon, 19 Apr 2021 05:39:02 PM (IST) रायपुर। BANKING DURING LOCKDOWN IN RAIPUR: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सोमवार को अपने निर्धारित समयानुसार
बैंक तो खुले, लेकिन वहां किसी भी प्रकार से लेनदेन नहीं हुआ। बैंकिंग अधिकारियों ने बताया कि सभी बैंकों में आवश्यकतानुसार ही कम कर्मचारी बुलाए गए और केवल ऑडिटिंग, क्लीयरिंग सहित आवश्यकता
बैंकिंग कामकाज हुए। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं को दवा या चिकित्सकीय कार्य के लिए बैंकिंग लेनदेन आवश्यक था, उनका काम हुआ। मगर, उनके लिए भी डाक्टर द्वार लिखित पर्चे की फोटोकापी के साथ आवेदन मिलने
के बाद ही बैंकों ने स्वीकार किया। ग्राहकों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है कि उन्हें आवेदन के साथ डाक्टर द्वारा लिखित पर्चे की फोटो कापी भी लानी होगी। इसके बाद ही उनका लेनदेन होगा। इसके साथ
ही एटीएम रिफिलिंग का काम हुआ। कैश डिपाजिट मशीन में आई खराबी ने बढ़ाई परेशानी लॉकडाउन के दरम्यान स्टेट बैंक, पीएनबी, सेन्ट्रल बैंक सहित बहुत से बैंकों के एटीएम के साथ ही कैश डिपाजिट मशीन भी
खराब रही। इसकी वजह से थोड़ी परेशानी देखी गई। कैश डिपाजिट मशीन में आ रही यह समस्या बीते तीन दिनों से आ रही है। कैश डिपाजिट मशीन के साथ ही कई क्षेत्रों में एटीएम में भी खराबी है। सभी ऑनलाइन
सुविधाएं शुरू बैंकों की ऑनलाइन सुविधाएं चल रही हैं और इनमें कोई समस्या नहीं है। बैंकों द्वारा इन दिनों उपभोक्ताओं को आनलाइन सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए भी कहा जा रहा है। कुछ
निजी बैंकों द्वारा तो इन दिनों बहुत सी बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों के वाट्सअप पर भी उपलब्ध करा रही है। इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।