
Pahalgam terror attack : पर्दे के पीछे बैठकर साजिशें रचने वाले... पहलगाम हमले पर राजनाथ सिंह का बयान
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

PAHALGAM TERRORIST ATTACK : दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है. इस अमानवीय
कृत्य से हम सभी गहरी शोक और दर्द में हैं. सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की
शांति के लिए मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं. यहां मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा. आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. Advertisment आकाओं के गिरेबान तक पहुंचेंगे
हमारे हाथ भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है. मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा. हम सिर्फ उन
लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठ कर भारत की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं... "