Let Us Rock N Roll - Patna News

Let Us Rock N Roll - Patna News


Play all audios:


BY: INEXTLIVE | Updated Date: Mon, 25 Jun 2012 12:04:03 (IST) हिप-हॉप से सालसा तक आई नेक्स्ट तथा रॉक एन रोल आर्ट एंड क्राफ्ट स्कूल द्वारा 19 से 24 जून तक डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया था।


इसमें मयूरेश स्टूडेंट्स को हिप-हॉप, लिरिकल हिप-हॉप, कंटेंपरेरी, सालसा, बालीवुड स्टाइल के डांस सिखाए। डांस देख हो जाएंगे मदहोश स्टूडेंट्स प्रेमचंद रंगशाला में जलवा दिखाएंगे। रॉक एन रोल आर्ट


एंड क्राफ्ट स्कूल के डायरेक्टर ऋषि कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स के साथ रॉक फेस्ट के कंटेस्टेंट भी डांस से लोगों को मदहोश करेंगे। पटना से सेलेक्टेड कंटेस्टेंट का सेमीफाइनल राउंड भी आयोजित


किया गया है। इसमें मयूरेश के अलावा प्रो। कल्याणी सिंह ज्यूरी मेंबर होंगी। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ। अनिल सुलभ और सलाहकार सह गायक सत्येन्द्र कुमार भी उपस्थित रहेंगे। ऋषि ने बताया


कि इस वर्कशॉप में विभिन्न जगहों से करीब दो सौ स्टूडेंट्स डांस सीखने आए थे।