Zim vs ind odi : पहले वन-डे में टीम इंडिया ने जिम्‍बाब्‍वे को 4 रन से हराया

Zim vs ind odi : पहले वन-डे में टीम इंडिया ने जिम्‍बाब्‍वे को 4 रन से हराया


Play all audios:


क्लीन बोल्ड कर दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को एल्टन चिगुम्बुरा और क्रीमर (27) ने लक्ष्य के पास जरूर पहुंचाया, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे। मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही।


भुवनेश्वर कुमार ने चामू चिभाभा (3) को रहाणे के हाथों झिलवा दिया। इसके बाद बिन्नी ने सिबांडा (20) को हरभजन सिंह के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। हेमिल्टन मसाकाद्जा (34) ने अक्षर


पटेल की गेंद पर लापरवाह शॉट खेला और पाइंट पर तिवारी को कैच थमाकर पवैलियन लौट गए। सीन विलियम्स को अक्षर पटेल ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद सिकंदर रजा


(37) ने हरभजन की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। मुटुम्बामी (7) को बिन्नी ने हरभजन के हाथों झिलवाया। गेंदबाजी करने का फैसला एल्टन चिगुम्बुरा ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत के बेहद करीब


ले गए। चिगुम्बुरा ने अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना किया जिसमें 8 चौके व एक छक्का शामिल है। मगर भारतीय टीम किसी तरह लक्ष्य को बचाने में कामयाब हो गई। भारत की तरफ से बिन्नी और पटेल ने दो


तथा कुमार और हरभजन ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसका यह फैसला सही होता दिखा। भारत ने धीमी शुरुआत की और 87 रन पर पांच विकेट गंवा


दिए। मगर अंबाती रायुडू (124) और स्टुअर्ट बिन्नी (77) ने छठें विकेट के लिए 160 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करके भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। Hindi News from Cricket_ _News Desk