विदेश्‍ा में शूटिंग से एक दिन की छुट्टी पर दीपिका पहुंच गई रणबीर से मिलने उनके घर

विदेश्‍ा में शूटिंग से एक दिन की छुट्टी पर दीपिका पहुंच गई रणबीर से मिलने उनके घर


Play all audios:


BY: RUCHI D SHARMA | Updated Date: Tue, 22 Mar 2016 09:33:01 (IST) शूटिंग के बीच मिला एक घंटे का वक्त बता दें कि दीपिका इन दिनों विदेश में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx' की शूटिंग


करने में व्यस्त हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस शूटिंग के बीच से एक दिन का समय मिलने पर वह सिर्फ एक ही दिन के लिए मुंबई आईं थीं। मुंबई पहुंचने के बाद वह सीधे रणबीर से मिलने उनके घर पर पहुंचीं।


दोनों को देखा गया यहां साथ में दोनों को साथ में रणबीर के फ्लैट के टेरिस पर देखा गया। दोनों आपस में काफी देर तक बातचीत करते रहे। बताया गया है कि दीपिका रण्ाबीर से शुक्रवार शाम को मिली थीं और


उसी रात को ही वह अपने एक करीबी दोस्त की शादी के लिए श्रीलंका को रवाना हो गईं। पहले भी जुड़ चुका है दोनों का नाम गौरतलब है कि रणबीर कपूर के साथ पहले भी दीपिका का नाम कई बार जुड़ चुका है।


दोनों खुद इस बात को स्वीकार भी करते हैं। रणबीर और कटरीना के बीच ब्रेकअप के लिए भी दीपिका संग इनके रिश्ते को ही जिम्मेदार भी माना जा रहा है। अब कारण चाहें जो भी हो, लेकिन दबी जुबान में लोगों


के बीच इस बात की चर्चा है कि जहां रणवीर सिंह अपने काम छोड़कर दीपिका से मिलने के लिए सात समंदर पार तक पहुंच जाते हैं, वहीं दीपिका मुंबई पहुंचती हैं खास रणबीर कपूर से मिलने के लिए। inextlive


from Bollywood News Desk