
10 अगस्त का राशिफल: आज रुपये-पैसे से जुड़ी समस्याएं तनाव दे सकती हैं लेकिन पैसों को अपने हाथ से फिसलने न दें
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

कैसा रहेगा ये साल - इस वर्ष आप आध्यात्मिकता एवं जनसेवा जैसे कार्य करेंगे। आप में तर्कशक्ति और दृढ़ता के साथ विनम्रता भी देखने को मिलेगी। इस समय आप महत्वपूर्ण फैसले न करें तो बेहतर होगा।
परिवार के कुछ लोगों का बर्ताव आपके साथ प्रतिकूल भी रह सकता है। BORN TODAY : Shabbir Ahluwalia, Actor मेष (ARIES) : अपनी कल्पनाओं में कोई खूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएं। खुद को उत्साही बनाए
रखने के लिए अपने को व्यस्त रखें। क्या न करें- प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी जुबान पर कंट्रोल रखें। वृष (TAURUS) : आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। वकील के पास जाकर कानूनी सलाह लेने के
लिए अच्छा दिन है। क्या न करें- आज आप दूसरों की बात मानकर निवेश न करें। मिथुन (GEMINI) : आज आप ऊर्जा से पूरी तरह से लबरेज होंगे। आज आप अपना काम समय से पहले ही पूरा कर देंगे। क्या न करें- आज
गपबाजी और अफवाहों से खुद को दूर रखें। कर्क (CANCER) : आज पुराने निवेश के चलते आय में बढ़ोतरी नजर आ रही है, लेकिन आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। कुछ पल दोस्तों के साथ बिताएंगे। क्या न करें-
आज अपने जीवनसाथी से विवाद न करें। सिंह (LEO) : आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। क्या न करें- अपने जीवनसाथी के मामलों में जरूरत से ज्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का
कारण बन सकता है। कन्या (VIRGO) : घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की जरूरत है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। क्या न करें- आज कोई भी निर्णय बिना सोचे-समझे न
लें। तुला (LIBRA) : आज आपकी इच्छाएं दुआओं के जरिए पूरी होंगी और सौभाग्य के साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। क्या न करें- अगर किसी को उधार पैसा देना हो तो न दें। वृश्चिक (SCORPIO) :
अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएं, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। क्या न करें- आज अपने मित्रों से किसी प्रकार का कोई विवाद न करें। बेजन दारूवाला राशिफल 4 से 10 अगस्त: इस हफ्ते
पावर और पोजीशन दोनों आपके हाथ में हैं, तो नई दिशा में हटकर सोचिए आर्थिक राशिफल 4 से 10 अगस्त: अपनी क्षमता से खूब धन कमा सकते हैं, लेकिन ज्यादा लालची न बनें, अच्छा वक्त आएगा धनु (SAGITTARIUS)
: आज के दिन आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं। क्या न करें- वहीं, ध्यान रखें कि आज हालात को अनियंत्रित न होने दें। मकर (CAPRICORN) : आज
रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएं तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। क्या न करें- आज आप काफी पैसे बना सकते हैं, लेकिन इन्हें अपने हाथों से फिसलने न दें। कुंभ (AQUARIUS) : अपने जीवनसाथी
के साथ बाहर खाना या फिल्म देखना आपको सुकून देगा और खुशमिजाज बनाए रखेगा। क्या न करें- आज अपने जीवनसाथी से कोई झूठ न बोलें। मीन (PISCES) : आज ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो
सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीजें ठीक की जा सकती है। क्या न करें- आज अपने करीबी लोगों से मनमुटाव न रखें।