नए वीडियो में फिर रोईं नेहा कक्कड़ लॉन्च हुआ नया सॉन्ग

नए वीडियो में फिर रोईं नेहा कक्कड़ लॉन्च हुआ नया सॉन्ग


Play all audios:


मुंबई (आईएएनएस)। नेहा कक्कड़ का एक रोमांटिक सॉग्स का एल्बम 'जिनके लिये' रिलीज हुआ है जो एक सॉफ्ट हार्टब्रेक नंबर है। इस वीडियो में नेहा के साथ संगीतकार और गीतकार जानी ने भी काम


किया है। सॉन्ग के वीडियो में नेहा और जानी को एक मैरिड कपल के रूप में सामने आते हैं है, जिनका जीवन कुछ खास परिस्थितियों के कारण उथल पुथल से गुजर रहा है। शूटिंग पर रो पड़ी नेहा पता चला है कि


गाने में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए नेहा सेट पर चुपचाप सबसे अलग रहती थीं। वह अपने आपको इस गाने के लिए मेंटली तैयार करना चाहती थीं औऱ सॉनेग के इमोशंस को अपना लेना चाहती थीं। ऐसे में


जब गाने में वो सीन है जहां वे पूरी तरह से टूट जाती हैं, तो उसे शूट करते समय नेहा असल में बेहद इमोशनल हो गईं।नेहा ने बताया की शूटिंग के समय ये सीन करते हुए उन्होंने अपने पर्सनल एक्पीयरेंस को


याद किया और उसके हिसाब से इमोशंस को एक्सप्रेस किया। जिसके बाद वे फूट फूट कर रो दीं। नई जेनेरेशन के गुलजार नेहा से बिल्कुल अलग , जिन्होंने पहले भी कई म्यूजिक वीडियो शूट किए हैं, जानी के लिए


यह पहली मौका था। वे बताते हैं कि इसे परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने अपनी को आर्टिस्ट से काफी टिप्स लिए। जानी का कहना है कि नेहा काफी सपोर्टिव कलीग हैं, जबकि नेहा कहती हैं कि उन्हें जानी को


कुछ भी सिखाने या बताने की जरूरत नहीं पड़ी उन्होंने एक प्रोफेशनल की तरह काम किया है। नेहा ने तो उनको अपनी जेनेरेशन का गुलजार बताते हुए कहा कि वे जानी के काम से हमेशा से इंप्रेस रही हैं। टी


सीरिज के यूट्यूब चैनल पर अवेलेबल भूषण कुमार के प्रोडेक्शन में जिनके लिए को नेहा ने आवाज दी है। इसका म्यूजिक बी पराख का है और इसे लिखा और कंपोज जानी ने किया है। अरविन्द्र खैरा ने वीडियो का


निर्देशन किया है। नेहा कक्कड़ का यह नया सॉन्ग 'जिनके लिये' फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को टी-सीरिज के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।