'कबीर सिंह' को क्रिटिसाइज करने वालों को शाहिद का करारा जवाब 'संजू' पर उठाया सवाल

'कबीर सिंह' को क्रिटिसाइज करने वालों को शाहिद का करारा जवाब 'संजू' पर उठाया सवाल


Play all audios:


[email protected] KANPUR: 'संजू' मूवी के सीन का दिया एग्जाम्पल शाहिद ने क्रिटिक्स को जवाब देते हुए कहा, मूवी संजू के एक सीन में एक पति अपनी पत्नी के सामने बैठकर कहता है कि वो


300 लड़कियों के साथ रात गुजार चुका है। इस पर किसी ने सवाल नहीं उठाया।' अपनी फीस बढ़ाने पर क्या बोले शाहिद? हाल में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि कबीर सिंह की सक्सेस के बाद शाहिद ने अपनी फीस


बढ़ाकर 40 करोड़ रुपए कर दी है और मूवी जर्सी के हिंदी रीमेक के टोटल बजट का आधा केवल शाहिद कपूर की फीस ही है, लेकिन इन खबरों को अफवाह बताते हुए एक्टर ने कहा, 'कबीर सिंह के बाद मैंने कोई


मूवी साइन नहीं की है और मेरा बैंक बैलेंस उतना ही है जितना कबीर सिंह के रिलीज होने से पहले था।' शाहिद ने यह भी कहा कि मूवी से अगर कोई पैसा बना रहा है तो वह प्रोड्यूसर भूषण कुमार और मुराद


खेतानी हैं। 40 करोड़ रुपये मिलेंगे तभी शाहिद ये 'जर्सी' पहनेंगे, जानें क्या है पूरा मामला कबीर सिंह की कामयाबी से शाहिद को हुआ फायदा बढ़ायी अपनी फीस हॉलीवुड कैरेक्टर्स की करते हैं


तारीफ उन्होंने आगे कहा, 'हॉलीवुड मूवीज के ऐसे कैरेक्टर्स की लोग तारीफों के पुल बांध देते हैं और उन्हें ऐसे कैरेक्टर प्ले करने पर बहादुर बताया जाता है लेकिन बॉलीवुड में अगर कोई एक्टर


ऐसे कैरेक्टर प्ले करता है तो उसकी आलोचना की जाती है।