
मावा तस्करों के लिए खुले छोड़ दिए गए संपर्क मार्ग
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

BY: INEXTLIVE | Updated Date: Sat, 11 Oct 2014 07:01:00 (IST) -हाइवे पर निगरानी बढ़ी तो संपर्क मार्गो से तस्करी की आशंका -विभाग की ओर से संपर्क मार्गो पर नहीं होती कोई चेकिंग ROORKEE (JNN) :
खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाइवे पर निगरानी तो बढ़ा दी है, लेकिन यूपी से आने वाले संपर्क मार्गो को खुला छोड़ दिया है। अब इन मार्गो से मिलावटी मावा के आने आशंका बनी हुई है। विभाग की ओर से इन
मार्गो पर किसी तरह की कोई चेकिंग नहीं की जाती। की गई थी चेकिंग त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही मिलावटी मावा की तस्करी करने वालों ने उत्तराखंड में मावे की खेप पहुंचना शुरू कर दिया है। विभाग
की ओर से तीन दिन तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गई चेकिंग के दौरान साढे़ छह कुंतल मिलावटी मावा पकड़ा गया, लेकिन विभाग ने संपर्क मार्गो पर मावे की तस्करी के लिए खुला छोड़ दिया है। यूपी से आने
वाले करीब दर्जन भर संपर्क मार्गो से मावे की तस्करी होने की आशंका है। सूत्रों की माने तो मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से मावा तस्कर अब मोटरसाइकिल आदि से मावे की तस्करी कर रहे हैं। ------------ इन
मार्गो से मावे की तस्करी होने की आशंका -मेरठ-मुजफ्फरनगर से कांवड़ पटरी होते हुए रुड़की, हरिद्वार -देवबंद से लखनौता झबरेड़ा होते हुए रुड़की या देहरादून -देवबंद गंगनहर ब्रांच की पटरी से होते
हुए रुड़की हरिद्वार -बलियाखेड़ी चुडि़याला होते हुए देहरादून या रुड़की -शेवपुर से होते हुए इकबालपुर रुड़की ------------ 'विभाग की ओर से मावे की तस्करी रोकने के लिए लगातार चेकिंग की जा
रही है, अन्य विभागों से भी सहयोग लिया जा रहा है, इतना जरूरी है पर्याप्त स्टॉफ न होने से थोड़ी परेशानी आ रही है' -दिलीप जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रुड़की