
विस्फोटक और अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का शहर भी है बरेली
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

BY: INEXTLIVE | Updated Date: Sun, 22 Nov 2020 12:02:02 (IST) बरेली : रेंज में अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का गढ़ शाहजहांपुर उभर कर सामने आया है। डीआइजी रेंज कार्यालय के आंकड़े इस बात की गवाही
दे रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दस अक्टूबर से दस नवंबर तक एक माह में सर्वाधिक चार अवैध शस्त्र फैक्ट्री शाहजहांपुर में पकड़ी गई। 253 जगहों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है जिसमें आठ लोगों
के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है जबकि 145 अपराधी चिह्नित किए गए हैं। दूसरे नंबर पर बरेली है, यहां पर तीन फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया वहीं 256 अपराधी
चिह्नित किए गए हैं। रेंज स्तर पर हुई कार्रवाई पर पेश है रिपोर्ट : पीलीभीत में सबसे कम मामले आए सामने रेंज के चार जनपदों बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर एवं पीलीभीत में अवैध शस्त्र एवं फैक्ट्रियों
के सबसे कम मामले पीलीभीत में सामने आए। एक माह में अवैध शस्त्र में एक अपराधी पकड़ा गया वहीं 20 अपराधी चिह्नित किए गए। कोई शस्त्र फैक्ट्री नहीं पकड़ी गई। बरेली में सबसे ज्यादा बरामद किया गया
विस्फोटक छापामार कार्रवाई में सबसे ज्यादा विस्फोटक बरेली में बरामद किया गया। बरेली में सर्वाधिक 241 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया, वहीं दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर रहा.यहां 47 किलोग्राम
विस्फोटक बरामद किया गया। अवैध शस्त्र एवं फैक्ट्री पर कार्रवाई : (दस अक्टूबर से दस नवंबर) जनपद गिरफ्तारी चिह्नित अपराधी छापे की कार्रवाई शाहजहांपुर 08 145 253 बरेली 05 256 258 बदायूं 03 101
101 पीलीभीत 01 20 20 कुल 17 522 632 बरामद किए गए अवैध शस्त्र : जनपद बंदूक पिस्टल शस्त्र फैक्ट्री बरेली 04 14 03 बदायूं 01 59 00 शाहजहांपुर 05 98 04 पीलीभीत 00 19 00 कुल 10 190 07 बरामद किया
गया विस्फोटक : जनपद विस्फोटक बरेली 241 बदायूं 41 शाहजहांपुर 47 पीलीभीत 27 नोट : विस्फोटक की मात्रा किलोग्राम में। अवैध शस्त्र, शराब एवं अन्य अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों पर लगातार
कार्रवाई की जा रही है.अपराधियों को चिह्नित कर उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। एक माह में अवैध शस्त्र के मामलों में शाहजहांपुर से सर्वाधिक आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। -
राजेश कुमार पांडेय, डीआइजी रेंज, बरेली