
हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज बजाज ने किया कैथल व गुहला अदालतों का दौरा - justice manoj bajaj of punjab and haryana high court visited kaithal and guhla courts - haryana kaithal local news
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस एवं जिला कैथल के प्रशासनिक जज मनोज बजाज ने कैथल व गुहला का दौरा कर अदालतों के कामकाज को देखा। By JagranEdited By: Updated: Fri, 02 Apr 2021 06:28 AM
(IST) जागरण संवाददाता, कैथल: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस एवं जिला कैथल के प्रशासनिक जज मनोज बजाज ने कैथल व गुहला का दौरा कर अदालतों के कामकाज को देखा। जस्टिस मनोज बजाज ने अदालतों
का दौरा किया और बारीकी से अदालतों के कामकाज को देखा। वे अदालतों की कार्य प्रणाली से संतुष्ट पाए गए। वकीलों ने उनके सामने नए चैंबर बनाने की मांग रखी। बार एसोसिएशन के प्रधान नफे सिंह बेरवाल और
सचिव मुनीष राठी ने कहा कि यहां केवल 306 चैंबर हैं, जबकि वकीलों की संख्या 1200 के करीब पहुंच गई है। चैंबरों के अभाव में वकीलों को लिटिगेंट हाल में बैठना पड़ रहा है। इस पर जस्टिस बजाज ने कहा
कि वे इस समस्या पर गंभीरता से विचार करेंगे और कंस्ट्रक्शन कमेटी से बात करेंगे। इसके बाद जस्टिस बजाज ने रेस्ट हाउस में वकीलों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। जस्टिस मनोज बजाज ने गुहला अदालत
का निरीक्षण किया तथा मौके पर कार्य प्रणाली की फीडबैक ली। इससे पहले कैथल पहुंचने पर रेस्ट हाउस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल, एडीजे हुकम सिंह, विवेक नसीर, पूनम सुनेजा, पुरूषोत्तम
कुमार, तरणजीत कौर, नताशा शर्मा, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन अनुराधा, रजनी कौशल, एसडीजेएम गुहला देवेंद्र, सिविल जज जूनियर डिविजन प्रमोद कुमार, सौरभ शर्मा, उदय प्रताप, अरुण डाबला, सीजेएम
एवं सचिव डीएलएसए दानिश गुप्ता, डीसी सुजान सिंह, एसपी लोकेंद्र सिंह, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नफे सिंह बेरवाल, सचिव मुनीष राठी ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान
प्रदीप धारीवाल, सह सचिव रितेश सिरोही, कोषाध्यक्ष हेमराज वधवा, एडवोकेट संजीव गुप्ता, सीएल उप्पल, केएल भारद्वाज, अरविद खुरानिया, पीएल भारद्वाज सहित अन्य वकील भी उपस्थित थे।