महाशिवरात्रि आज,  सज-धज कर तैयार शिवालय - महाशिवरात्रि आज,  सज-धज कर तैयार शिवालय - jharkhand  chatra  general news

महाशिवरात्रि आज, सज-धज कर तैयार शिवालय - महाशिवरात्रि आज, सज-धज कर तैयार शिवालय - jharkhand chatra general news


Play all audios:


संवाद सूत्र, चतरा : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शिवरात्रि का पर्व गुरुवार को है। पूजा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर


ली गई है। शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया है। सुबह से ही बाजार की रौनक बढी हुई है। पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई है। शिवभक्त इसके लिए विशेष तैयारी कर रखी है। कहीं अखंड हरिकीर्तन का


आयोजन होने वाला है, तो कहीं शिव बारात निकालने की तैयारी की जा रही है। शहर के कठौतिया मंदिर में सर्वाधिक भीड़ होती है। यहां पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। यही कारण है कि


श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए एक कमेटी का गठन गया है। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों का कहना है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो,


इसके लिए हर संभव व्यवस्था की गई है। कठौतिया शिव मंदिर के प्रति लोगों की आस्था है कि यहां जो भी भक्त महाशिवरात्रि के पर्व पर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक करता है, सभी मनोकामनाएं


पूर्ण होती है। मंदिर में भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, भगवान गणेश सहित विराजमान है। मंदिर परिसर में अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। जिसके लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है। जहां भक्त पूरी


रात भगवान की भक्ति में डूबे रहते हैं। इसी प्रकार वन विभाग, चूड़ीहार मोहल्ला, गंदौरी मंदिर, लकलकवानाथ मंदिर, पत्थलदास मंदिर आदि में भी पूजा-अर्चना को लेकर बेहतर व्यवस्था की गई है। इधर सुरक्षा


को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर जिला बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। शिव मंदिरों में महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी।