
Sridevi Statue: श्रीदेवी की वैक्स स्टैच्यू देख भड़के फैंस, बोले- ये हमारी हीरोइन जितनी खूबसूरत नहीं… जानिए कितना सही है यूजर फीडबैक
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

SriDevi Wax statue: बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार लेडी श्रीदेवी (sridevi) के वैक्स स्टैच्यू को दुनिया के सामने पेश किया गया। सिंगापुर के मैडम तुसाद में श्रीदेवी का पुतला लगाया गया है। इस
स्टैच्यू को देखने के लिए श्रीदेवी का परिवार सिंगापुर पहुंचा। श्रीदेवी के पुतले से पर्दा उठने के बाद जहां बोनी कपूर काफी भावुक हो गए, वहीं श्रीदेवी के पुतले को देख कर लोग अपने रिएक्शन देने
लगे। ज्यादातर लोगों को श्रीदेवी का मोम का पुतला पसंद नहीं आया। लोग मेडम तुसाद में लगे श्रीदेवी के पुतले को देख कर कह रहे हैं कि ‘यह हमारी सुपरस्टार लेडी का पुतला नहीं है।’
श्रीदेवी के एक फैन ने लिखा- ‘ये श्रीदेवी तो बिलकुल नहीं हैं कोई और ही है। मुझे लगता है सब मेरी इस बात से सहमत होंगे। उनके जैसे दिखती ही नहीं है।’ एक फैन ने लिखा- ‘श्रीदेवी का पुतला वैसा नहीं
है, ये उनके जैसा दिखना चाहिए था। वह लेजेंड थीं, बेहद खूबसूरत महिला। लेकिन मेरा दिल वहां टूट गया जब मैंने पुतले को देखते हुए परिवार को देखा।’ एक यूजर ने लिखा- ‘वह बेहद खूबसूरत थीं। उनकी
आंखें बड़ी विशाल और गहरी दिखाई देती थीं।’ एक फैन तो बोल पड़ा ‘ये है कौन? श्रीदेवी की तरह तो ये बिलकुल भी नहीं लग रही। प्लीज गुजारिश है कि बनाएं ऐसा कि लगे हां भाई।’ एक फैन ने पुतले की आंखों
और नाक को लेकर कहा- ‘फीचर्स तो मिल ही नहीं रहे हैं कहीं से भी। इसे दोबारा बनाने की जरूरत है।’
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
सोशल मीडिया पर श्रीदवी का पुतला देखने आए उनके परिवार की भी तस्वीरें सामने आई हैं। ये येतस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अपने पिता बोनी
कपूर के साथ काफी भावुक नजर आईं। श्रीदेवी का पुतला देख जाह्नवी पुतले का हाथ पकड़ने की कोशिश करती दिखीं। बेटी का ये इमोशन कैमरा में कैप्चर हुआ जिसे देख कर फैंस भी काफी इमोशनल नजर आए।
बोनी कपूर भी इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है श्रीदेवी के वैक्स स्टैच्यू से पर्दा हटाने के बाद बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को तस्वीर लेने के लिए बुलाया
जाता है। स्टैच्यू संग तस्वीर खिंचाते वक्त बोनी कपूर आंखों से आंसू पोंछते हैं। पापा बोनी की ओर जाह्नवी कपूर का भी ध्यान जाता है।
हालांकि श्रीदेवी के स्टैच्यू के साथ फोटो खिंचाते वक्त जाह्नवी और खुशी बेहद शांत नजर आ रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सामने आईं कुछ तस्वीरों में जाह्नवी-खुशी मॉम श्रीदेवी के मोम के पुतले को
निहारती दिखाई पड़ रही हैं।
भारत ने बांग्लादेश से कहा है कि वह भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की राष्ट्रीयता की पुष्टि करे। भारत सरकार इन अवैध प्रवासियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी। विदेश
मंत्रालय के अनुसार, 2,369 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया रुकी हुई है। दिल्ली में 121 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे
थे।