Bihar lok sabha results live: कांग्रेस का दावा, महागठबंधन जीत रही 22-24 सीटें, एक एग्जिट पोल पर पप्पू यादव भड़के

Bihar lok sabha results live: कांग्रेस का दावा, महागठबंधन जीत रही 22-24 सीटें, एक एग्जिट पोल पर पप्पू यादव भड़के


Play all audios:


| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 03 Jun 2024 10:53 PM हमें फॉलो करें BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। एक जून को आखिरी और सातवें चरण का मतदान हुआ। अब 4 जून को नतीजे सामने


आ जाएगे। और पता चल जाएगा कि देश में किसकी सरकार बन रहीं। पप्पू यादव ने कहा है कि चाणक्य ने गांजा पीकर एग्जिट पोल तैयार किया है।  बिना गांजा पिए तो सीट से ज्यादा जीत कैसे दे सकता है।  इस बीच


आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात हुई। जो करीब 20 मिनट चली। नीतीश दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। और आज शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। बात अगर


बिहार की करें तो यहां 40 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा कटिहार और सबसे कम मतदान नवादा में हुआ है। 10 सीटें ऐसी रहीं जहां 60 फीसदी से कम वोटिंग हुई। 4 जून को होने वाली मतगणना की


तैयारी पूरी कर ली गई हैं। राज्य में 40 केंद्र बनाए गए हैं। जहां मतगणना होगी। जिसके मद्देनजर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। और काउंटिंग क रिहर्सल होगा। बिहार में अहम लड़ाई बीजेपी के


नेतृत्व वाले एनडीए और आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है। हालांकि दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं अगर बात तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल की करें


तो बिहार में एनडीए को कुछ सीटों का घाटा होता दिख रहा है। लेकिन बावजूद इसके उसकी महागठबंधन पर बढ़त बरकरार है।  वहीं इंडिया अलायंस एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बता रही है। तेजस्वी यादव का


कहना है कि देश में इंडिया अलायंस को 295 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। बिहार लोकसभा चुनाव के नतीजों और काउंटिंग से जुड़ी हर खबर के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहिए। थोड़ा इंतजार कर


ले INDIA गठबंधन, एग्जैक्ट पोल में बदलेगा एग्जिट पोल; काउंटिंग से पहले सम्राट की दहाड़   3 Jun 2024, 10:53:31 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: पहले पोस्टल बैलेट, फिर ईवीएम के वोटों की


गिनती हो  BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: इंडिया गठबंधन ने सोमवार को चुनाव आयोग की मांग की कि पहले पोस्टल बैलेट, उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती कराई जाए। इंडिया गठबंधन के घटक दलों के


प्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा के नेतृत्व में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास से मिला। 3 Jun 2024, 10:52:40 PM IST


BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: महिलाओं ने पुरुषों से 6.11 फीसदी अधिक मतदान किया BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: बिहार में सात चरणों में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान  महिला मतदाताओं ने पुरुष


मतदाताओं की तुलना में 6.11 फीसदी अधिक मतदान किया। सात चरणों में सिर्फ पहले व सातवें चरण में महिला मतदाताओं की तुलना में पुरुष मतदाता वोट करने में आगे रहे। जबकि शेष पांच में महिलाओं ने मतदान


में बाजी मारी।  3 Jun 2024, 10:51:06 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: पटना में बंटेगा पांच हजार किलो लड्डू BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले पटना में


छोटे-बड़े मिठाई दुकानों में अबतक तीन हजार किलो से अधिक मोतीचूर के लड्डू का ऑर्डर दे दिया गया है। कारीगर दिन-रात लड्डू बनाने में लगे हैं। वैसे आम दिनों में एक से डेढ़ हजार किलोग्राम लड्डू की


बिक्री होती है। इसे जोड़ दिया जाए तो राजधानी में चुनावी परिणाम के बाद लगभग पांच हजार किलो लड्डू बंटना तय है। 3 Jun 2024, 10:41:03 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: गड़बड़ी रोकने को मतगणना


केंद्रों पर कांग्रेस के वकील रहेंगे  BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि बिहार में कांग्रेस को 7 लोकसभा सीटों पर जीत मिलेगी। राजद को


12 से 13 और वामदलों को 3 से 4 सीटों पर जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी 9 लोकसभा मतगणना केंद्रों पर पार्टी की ओर वकील रहेंगे। मतगणना के दौरान गड़बड़ी की कोशिश को नाकाम करने के लिए


वकीलों की तैनाती की गई है। 3 Jun 2024, 10:40:55 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: गड़बड़ी रोकने को मतगणना केंद्रों पर कांग्रेस के वकील रहेंगे  BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: कांग्रेस के


प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि बिहार में कांग्रेस को 7 लोकसभा सीटों पर जीत मिलेगी। राजद को 12 से 13 और वामदलों को 3 से 4 सीटों पर जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के


सभी 9 लोकसभा मतगणना केंद्रों पर पार्टी की ओर वकील रहेंगे। मतगणना के दौरान गड़बड़ी की कोशिश को नाकाम करने के लिए वकीलों की तैनाती की गई है। 3 Jun 2024, 09:34:11 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS


LIVE: केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, तेजस्वी का दावा BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया कि हमलोग चुनाव जीत रहे हैं।  इंडिया गठबंधन को


पूरे देश में कम से कम 295 से अधिक सीट मिलने जा रही है। वहीं, बिहार में  भी 25 से अधिक सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में आने का भी दावा किया।  सोमवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में


तेजस्वी ने इसके लिए देश की जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। खास कर बिहार के लोगों को उन्होंने धन्यवाद दिया जहां 45 से 49 डिग्री तापमान में उन्होंने चुनाव प्रचार किया और लोग धूप में खड़े


रहे।  3 Jun 2024, 09:34:05 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, तेजस्वी का दावा BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने


दावा किया कि हमलोग चुनाव जीत रहे हैं।  इंडिया गठबंधन को पूरे देश में कम से कम 295 से अधिक सीट मिलने जा रही है। वहीं, बिहार में  भी 25 से अधिक सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में आने का भी दावा


किया।  सोमवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने इसके लिए देश की जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। खास कर बिहार के लोगों को उन्होंने धन्यवाद दिया जहां 45 से 49 डिग्री


तापमान में उन्होंने चुनाव प्रचार किया और लोग धूप में खड़े रहे।  3 Jun 2024, 09:06:09 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: काउंटिंग के लिए लालू यादव ने RJD वर्कर्स को दिया फाइनल टिप्स BIHAR


LOK SABHA RESULTS LIVE: सभी सियासी दलों और प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्रों में काउंटिंग पर नजर रखने की पूरी तैयारी कर ली है ताकि उनके विरोधियों को कोई मौक नहीं मिले। इस बीच लालू यादव ने


अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतगणना को लेकर फाइनल टिप्स दिया है। उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को होशियार और चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है। लालू यादव ने सोशल मीडिया के


माध्यम से कड़ी धूप और गर्मी के बीच वोट डालने के लिए बिहार वासियों के प्रति आभार जताया है। 3 Jun 2024, 05:28:11 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: गांजा पीकर एग्जिट पोल बना रहे, बोले पप्पू


यादव  BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: लोकसभा चुनाव की मतगणना पर देश भर की नजरें टिकी हैं। एग्जिट पोल पर सियासत चरम पर है। इस बीच काउंटिंग से ठीक पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद उम्मीदवार पप्पू


यादव ने एग्जिट पोल पर अपना बड़ा बयान दिया है। उन्होंने  एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखकर कहा कि चाणक्य ने गांजा पीकर एग्जिट पोल तैयार किया है।  बिना गांजा पिए तो सीट से ज्यादा जीत कैसे दे


सकता है।  3 Jun 2024, 04:02:50 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: मतगणना को लेकर बढ़ाई गई पुलिस चौकसी  BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: मंगलवार को अररिया जिला मुख्यालय में होने वाली मतगणना को


लेकर फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन काफी चौकस है। सोमवार को शहर के विभिन्न-चौक चौराहों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिससे बिना कागजात के वाहन चलाने वालों लोगों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में


फारबिसगंज के डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि चुनाव की मतगणना के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सोमवार को जगह-जगह वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया है।


  3 Jun 2024, 03:22:19 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: थोड़ा इंतजार कर ले INDIA गठबंधन, एग्जैक्ट पोल में बदलेगा एग्जिट पोल BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE:एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी


सरकार की संभावना जताई गई है। बिहार में भी एनडीए की भारी बढ़त दिखाई गयी है हालांकि राजद को कुछ फायदा और एनडीए का कुछ नुकसान भी बताया जा रहा है। इस पर सियासत तेज हो गयी है। इंडिया गठबंधन के दल


कांग्रेस और आरजेडी ने एग्जिट पोल के रिजल्ट पर सवाल उठाए हैं तो एनडीए की पार्टियों ने भरोसा जताया है। इस पर बीजेपी के सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। 3 Jun 2024, 02:45:17 PM IST


BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: मतगणना केन्द्र का डीएम ने लिया जायजा BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: खगड़िया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमित कुमार पांडेय ने अधिकारियों के साथ सोमवार को


बाजार समिति मैदान स्थित मतगणना केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों से चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वही कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम


ने कहा कि 14.14 टेबुलों पर सभी छह विधानसभा का एक साथ मतगणना करायी जाएगी। साथ ही एसपी चंदन कुमार कु शवाहा ने कहा कि तीन लेयर में सुरक्षा के इंतजाम होंगे। मौके पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को


लेकर कई अन्य निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, वरीय उपसमाहत्र्ता समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। 3 Jun 2024, 02:00:11 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS


LIVE: कांग्रेस-7, आरजेडी- 13, वाम दल-4 सीटें जीत रहे; अखिलेश सिंह का दावा Bihar Lok Sabha Results LIVE: एग्जिट पोल के नतीजों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि


बिहार में कांग्रेस 7 सीटें जीत रही है। राजद को 12 से 13 सीट और वामदल को 3 से 4 सीट मिलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल भ्रमित करने वाला है। देश में इंडिया गठबंधन को 295 से अधिक


सीटें मिल रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्र पर मजबूती से रहने के लिए कहा है। 3 Jun 2024, 01:55:56 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बन


रही तो पीएम कौन बनेगा; राहुल गांधी से विजय सिन्हा का सवाल Bihar Lok Sabha Results LIVE: एग्जिट पोल पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि ये नतीजे जनता के मूड को दर्शाते हैं...


इंडिया गठबंधन के नेता यह जानकर निराश हैं कि एनडीए गठबंधन एग्जिट पोल के अनुमान से ज्यादा बहुमत हासिल करेगा... ..राहुल गांधी को बताना चाहिए कि अगर उन्हें 295 लोकसभा सीटें मिल रही हैं तो देश का


प्रधानमंत्री कौन बनेगा? 3 Jun 2024, 01:12:17 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: चुनाव बाद बिहार में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई प्लान, डिप्टी सीएम ने बताया डेट BIHAR LOK SABHA RESULTS


LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न हो गया। 4 जून को मतगणना होने वाली है। इसको बाद केंद्र में नई सरकार आकार लेगी। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की गद्दी पर एक बार फिर


नरेंद्र मोदी का कब्जा होगा। मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस बीज बिहार सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचारियों और माफिया तत्वों पर कार्रवाई का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।


डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने उसकी तारीख का ऐलान भी कर दिया है। उनका इशारा लालू परिवार पर है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। 3 Jun 2024, 12:58:49 PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS


LIVE: काउंटिंग में घालमेल मत कीजिएगा, नहीं तो जनता तैयार है- मनोज झा Bihar Lok Sabha Results LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले पटना में आज आरजेडी के राष्ट्रीय


प्रवक्ता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन बिहार में 25 सीटों से ज्यादा जीत रहा है। साथ ही चुनाव से अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि गिनती में घालमेल मत


कीजिएगा। अन्यथा, जनता तैयार है। चुनाव आयोग से उन्होंने मिलकर निष्पक्ष मतगणना कराने का आग्रह किया है। इस मौके पर वाम दल के नेता राम नरेश पांडेय ने कहा कि मतगणना में हर चरण की जानकारी


सार्वजनिक की जाए। एक चरण की गणना के बाद ही दूसरे चरण की गणना की जाए। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़  व अन्य नेताओं ने भी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। 3 Jun 2024, 12:15:08


PM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: चुनाव के बाद PM मोदी से मिले नीतीश कुमार, करीब 20 मिनट चली बैठक Bihar Lok Sabha Results LIVE: पूरी खबर पढ़िए- लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी से


नीतीश कुमार की पहली मुलाकात, शाह से भी मिलेंगेलोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। पीएम आवास में


दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसके बाद नीतीश कुमार पीएम आवास से रवाना हो गए। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि किन मुद्दों


पर बैठक हुई। लेकिन इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। 4 जून यानी कल को लोकसभा चुनाव की


काउंटिंग होनी है। 3 Jun 2024, 11:37:20 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: पीएम मोदी से सीएम नीतीश की मुलाकात जारी Bihar Lok Sabha Results LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम नीतीश


कुमार की मुलाकात चल रही है। नीतीश दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। और आज शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे।  3 Jun 2024, 11:35:32 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE:


प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे सीएम नीतीश कुमार, कई मुद्दों पर चर्चा संभव Bihar Lok Sabha Results LIVE: 4 जून को मतगणना से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम नीतीश कुमार मुलाकात कर सकते


हैं। और फिर शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। जब उनसे एग्जिट पोल पर सवाल किया गया था, तो उन्होने कहा था


कि देश में फिर से एनडीए की सरकार आ रही है।  3 Jun 2024, 10:38:51 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: लालू यादव बदले नहीं है, अपराधियों को दे रहे संरक्षण- सम्राट चौधरी BIHAR LOK SABHA


RESULTS LIVE: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर फायरिंग और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ


मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद नहीं बदले। आरोप लगाया कि अब भी वे अपराधियों को प्रश्रय दे रहे


हैं। 3 Jun 2024, 10:35:30 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: बिहार में पीएम मोदी के नाम और काम पर पड़े वोट- नित्यानंद राय Bihar Lok Sabha Results LIVE: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय


गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि पिछला चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम और काम पर हुआ था। इस बार के चुनाव में पीएम के पांच वर्षों की उपलब्धियां जुड़ गईं। बिहार के लोगों


ने पीएम के नाम, काम और जय श्रीराम पर मतदान किया। विकास के भगीरथ, गरीबों के मसीहा के रूप में एक जनसेवक की प्रतिमूर्ति और अध्यात्मिक जागरण के प्रणेता के रूप में पीएम की जो छवि बनी, उसी पर पूरा


चुनाव निर्भर रहा। इसका प्रभाव बिहार सहित पूरे देश में हुआ। 3 Jun 2024, 10:25:08 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: ABP न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल में NDA को 34-38 सीटें Bihar Lok Sabha


Results LIVE: एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल में भी बिहार की 40 सीटों के लिए आंकड़ा सामने आया है। इसके मुताबिक यहां पर एनडीए को 34 से 38 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन को 3


से लेकर 5 सीटें जीतने के आसार जताए गए हैं। पूरी खबर पढ़िए- Bihar ABP News C Voter Exit Poll 2024: नुकसान के बावजूद NDA गठबंधन आगे 3 Jun 2024, 10:21:36 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE:


इंडिया टीवी CNX एग्जिट पोल में जेडीयू को नुकसान Bihar Lok Sabha Results LIVE: बिहार में इंडिया टीवी सीएनएक्स एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को झटका लगता दिख रहा है। हालांकि बीजेपी को इस बार


भी उतनी ही सीटें मिलती दिख रही हैं। जितनी 2019 के लोकसभा चुनाव में 17 सीटें मिली थीं। हालांकि जेडीयू को 3-5 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।  पूरी खबर पढ़िए- Bihar India TV CNX Exit Poll


2024: बिहार में NDA को घाटा, 5 सीटों तक का नुकसान, आरजेडी-कांग्रेस को 7 सीटें 3 Jun 2024, 10:17:18 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: न्यूज 24 टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल में एनडीए बम-बम,


आरजेडी को 4 सीटें Bihar Lok Sabha Results LIVE: टुडेज चाणक्या न्यूज 24 के एग्जिट पोल में भी एनडीए गठबंधन को भारी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। टुडेज चाणक्या न्यूज 24 के बिहार एग्जिट पोल के


मुताबिक एनडीए को यहां पर 36 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा इस एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को यहां पर मात्र 4 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। पूरी खबर पढ़िए- Bihar Todays


Chanakya News 24 Exit Poll: NDA गठबंधन को मिल रहा बड़ा फायदा, INDIA को कितना नुकसान? 3 Jun 2024, 10:15:02 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: आजतक के एग्जिट पोल में एनडीए को घाटा, फिर भी


महागठबंधन पर बढ़त Bihar Lok Sabha Results LIVE: आज तक और माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में बिहार में भाजपा और एनडीए को काफी फायदा होता दिखाई दे रहा है। आज तक-माय एक्सिस इंडिया के सर्वे के


मुताबिक बिहार में एनडीए को 40 में से 29 से 33 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा इंडिया को मात्र 7 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है। 2019 के मुकाबले एनडीए को नुकसान


जबकि आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन को फायदा होता दिख रहा है। 2019 में एनडीए ने 39 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिली थी। पूरी खबर पढ़िए- Bihar Exit Poll 2024:  आजतक माय एक्सिस एग्जिट पोल में NDA की


घट रही सीटें, आरजेडी-कांग्रेस को फायदा 3 Jun 2024, 10:10:36 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: बिहार में NDA-महागठबंधन की जोरदार टक्कर, ज़ी न्यूज के AI एग्जिट पोल में दोनों को 15-25 सीटें


Bihar Lok Sabha Results LIVE: ज़ी न्यूज के AI एग्जिट पोल में जो आकंड़े बताए गए हैं वो काफी रोचक हैं। बिहार में एनडीए को 15-25 सीटें, और इंडिया अलायंस यानी महागठबंधन को भी इतनी ही 15-25 सीटें


मिलने का अनुमान है। 3 Jun 2024, 09:04:17 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: जनता को सिर्फ पीएम मोदी पर भरोसा, अब विपक्ष मचाएगा हाय-तौबा- स्वास्थ्य मंत्री Bihar Lok Sabha Results LIVE:


बिहार सरकार में स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि एग्जिट पोल के मुताबिक जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प अबकी बार-एनडीए 400 पार को सिद्धि तक पहुंचा यह बता दिया


कि उन्हें सिर्फ एनडीए पर भरोसा है। एनडीए को एकतरफा परिणाम मिलता देख एग्जिट पोल पर विपक्ष ने अभी से हायतौबा मचाना शुरू कर दिया है। 3 Jun 2024, 09:02:22 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE:


एग्जिट पोल के नतीजे देखकर सदमे में विपक्ष के नेता- जेडीयू Bihar Lok Sabha Results LIVE: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद आये तमाम एग्जिट पोल में एनडीए


को स्पष्ट बहुमत मिलते देख विपक्षी गठबंधन के नेता सदमे में चले गये हैं। इन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि जनता इनके झूठ और दुष्प्रचार के झांसे में कैसे नहीं फंसी। यही वजह है कि इनके नेता


अनाप-शनाप बोल कर अपनी इज्जत बचाने की कोशिशों में जुट गये हैं। 3 Jun 2024, 08:59:36 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी का दावा, बिहार में एनडीए को कम से कम 36


सीटें Bihar Lok Sabha Results LIVE: नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने  दावा करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए को कम-से-कम 36 सीटें मिलेंगी। एनडीए की सरकार बनेगी तो बिहार पर विशेष ध्यान


प्रधानमंत्री का रहेगा। इसका फायदा बिहार के लोगों को मिलेगा। 3 Jun 2024, 08:57:36 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: नतीजों से पहले बोले सीएम नीतीश, कहा- देश में फिर आ रही एनडीए सरकार Bihar


Lok Sabha Results LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनेगी। रविवार को दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनसे मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि एग्जिट पोल


में एनडीए को भारी बहुमत आ रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि एनडीए की सरकार जरूर बनेगी। मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली गये हैं। 3 Jun 2024, 08:47:14 AM IST BIHAR LOK SABHA


RESULTS LIVE: इंडिया अलायंस को 295 से ज्यादा सीटें- तेजस्वी BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के अनुमान के बीच इंडिया अलायंस के नेताओं ने 295 सीटें ंमिलने का


दावा किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया अलायंस को 295 प्लस सीटें मिलेंगी। 3 Jun 2024, 08:41:21 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: बिहार के


एग्जिट पोल में एनडीए को घाटा, 5-7 सीटों का नुकसान, आरजेडी-कांग्रेस को 10 सीटें BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: 4 जून की मतगणना से पहले तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियो ंके एग्जिट पोल में बिहार


में नुकसान के बावजूद एनडीए की महागठबंधन पर बढ़त बरकरार है। एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 17, जेडीयू को 11-13, लोजपा को 3-5, हम को एक और उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट मिलने का अनुमान है। वहीं आरजेडी


को 3-7, कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।  3 Jun 2024, 08:34:14 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: 2019 के मुकाबले करीब 2 फीसदी ज्यादा मतदान Bihar Lok Sabha Results LIVE:


2019 में सातवें चरण में 51.24 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार इसमें करीब करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिन नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर रहा, उनमें कटिहार, सुपौल,


पूर्णिया, किशनगंज, वैशाली, अररिया, पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकिनगर व समस्तीपुर शामिल हैं। जहानाबाद, पटना साहिब, काराकाट, पाटलिपुत्र, बक्सर और वैशाली में 2019 के चुनाव के मुकाबले मतदाताओं ने


थोड़ा ज्यादा उत्साह दिखाया और इसी कारण अंतिम चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ गया। 3 Jun 2024, 08:32:42 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: वोटिंग में कटिहार सबसे आगे, नवादा सबसे पीेछे Bihar


Lok Sabha Results LIVE: बिहार में सात चरणों में कराये गये लोकसभा चुनाव में सिर्फ नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का औसत 60 फीसदी से ज्यादा रहा। चार सीटों पर तो 50 फीसदी से भी कम मत पड़े। इस


बार राज्य में सबसे कम मतदान नवादा संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 43.17 फीसदी तो सबसे ज्यादा कटिहार में 63.76 फीसदी रहा। सातवें और अंतिम चरण को छोड़ शेष छह चरणों का औसत मतदान 2019 के चुनाव के


मुकाबले घटा है। 3 Jun 2024, 08:21:21 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: मतगणना केंद्रों पर लागू रहेगी धारा- 144, विजय जुलूस के लिए लेनी होगी परमिशन BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: बिहार के


सभी मतगणना केंद्रों पर धारा-144 लागू रहेगी। इस वजह से इसके बाहर और करीब 200 मीटर के दायरे में किसी तरह का हुजूम या लोगों का जमघट नहीं लगने दिया जाएगा। साथ ही किसी उम्मीदवार के जीतने के बाद


कोई विजय जुलूस या मार्च नहीं निकाला जाएगा। विजय जुलूस के लिए निर्वाचन आयोग के तय मानदंडों के आधार पर अनुमति लेनी होगी। 3 Jun 2024, 08:18:43 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: थ्री लेयर


सिक्योरिटी में होगी वोटों की गिनती Bihar Lok Sabha Results LIVE: चुनाव कराने के लिए बाहर से बुलाई गई केंद्रीय सुरक्षा बलों की 153 कंपनियों को भी संबंधित जिलों में ही रोक दिया गया है। जहां


केंद्रीय बलों की कमी है, वहां दूसरे स्थान या जहां संख्या अधिक है, वहां से इन्हें भेज दिया गया है। ताकि मतगणना केंद्रों पर तैनाती में इनकी कोई कमी महसूस नहीं हो। इसके अतिरिक्त बीसैप के भी सभी


जवानों की तैनाती आवश्यकता के अनुरूप कर दी गई है। 3 Jun 2024, 08:18:36 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: थ्री लेयर सिक्योरिटी में होगी वोटों की गिनती Bihar Lok Sabha Results LIVE: चुनाव


कराने के लिए बाहर से बुलाई गई केंद्रीय सुरक्षा बलों की 153 कंपनियों को भी संबंधित जिलों में ही रोक दिया गया है। जहां केंद्रीय बलों की कमी है, वहां दूसरे स्थान या जहां संख्या अधिक है, वहां से


इन्हें भेज दिया गया है। ताकि मतगणना केंद्रों पर तैनाती में इनकी कोई कमी महसूस नहीं हो। इसके अतिरिक्त बीसैप के भी सभी जवानों की तैनाती आवश्यकता के अनुरूप कर दी गई है। 3 Jun 2024, 08:18:02 AM


IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: 4 जून को काउंटिंग से पहले आज होगा रिहर्सल Bihar Lok Sabha Results LIVE: 4 जून को मतगणना कार्य को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए सभी जिलों को सोमवार को


पूर्वाभ्यास करने का निर्देश दिया गया है। चुनाव को लेकर पुलिस की तरफ से नियुक्त नोडल पदाधिकारी एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के स्तर से जारी इस निर्देश में कई बातों का ध्यान रखने के लिए कहा गया


है। सभी जिला प्रशासन को कहा गया है कि मतगणना केंद्र और इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, किसी आपात स्थिति से निपटने की पूर्व से तैयारी से लेकर अन्य सभी छोटी-बड़ी बातों का


रिहर्सल 3 जून को कर लें।  3 Jun 2024, 08:17:10 AM IST BIHAR LOK SABHA RESULTS LIVE: बिहार में 40 केंद्रों पर होगी वोटिंग की गिनती Bihar Lok Sabha Results LIVE: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों


की मतगणना 4 जून यानी कल होगी। मतों की गिनती के लिए 40 केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर तीन परत में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। तीनों परत में अलग-अलग स्तर के सुरक्षा बल तैनात


हैं। जिला बल के जवान बाहरी परिसर में, बीसैप के जवान मतगणना केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर जबकि केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवान मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इन्हीं के जिम्मे ईवीएम


की सुरक्षा भी है। PreviousNext