
जेपी के घर की बिजली बहाल, प्रशांत किशोर ने कहा था- बिल नहीं देने से कनेक्शन कटा है
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

Hindi NewsBihar NewsJP house in Sitab Diara electricity restored Prashant Kishor had said that connection cut as bill was due सिताब दियारा स्थित जेपी के पैतृक आवास की बिजली बहाल कर दी गई थी।
प्रशांत किशोर एक दिन पहले यहां आए थे और कहा था कि बिजली बिल बकाया होने की वजह से घर का कनेक्शन काट दिया गया था। पीके ने 24 घंटे के भीतर ही बिजली चालू करने पर प्रशासन का आभार जताया। Jayesh
Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 03:27 PM Share Follow Us on __ प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने दावा किया है कि बिहार के सारण जिले में स्थित दिवंगत जननायक जय प्रकाश नारायण
(जेपी) के घर की बिजली बहाल कर दी गई है। एक दिन पहले पीके ने आरोप लगाया था कि 4 लाख रुपये बिल बकाया होने की वजह से जेपी के पैतृक घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। यहां के लोग बीते एक साल
से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली बहाल होने पर पीके ने बुधवार को प्रशासन का धन्यवाद कहा। प्रशांत किशोर ने मंगलवार को जेपी के गांव सिताब दियारा से अपनी बिहार बदलाव यात्रा की शुरुआत की
थी। इस दौरान वे जेपी के पैतृक आवास पहुंचे। पीके ने आरोप लगाया था कि जेपी के अनुयायी अपने घरों में एसी चला रहे हैं। दूसरी ओर, जननायक के सिताब दियारा स्थित घर में अंधेरा है। उन्होंने दावा किया
कि 4 लाख रुपये का बिजली बिल जमा नहीं होने पर जेपी के घर की बिजली काट दी गई थी। बीते एक साल से यहां बिजली नहीं है। उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार से अपील की थी कि उनसे चंदा लेकर जेपी के घर
में बिजली बहाल की जाए। ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर ने मंगवाई एक और वैनिटी वैन, कोर्ट से छूटकर पहली भी यात्रा में लगी जन सुराज पार्टी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि प्रशांत किशोर की अपील पर
सरकार ने संज्ञान लिया और महज 24 घंटे के भीतर उनके घर की बिजली बहाल कर दी गई। प्रशांत किशोर ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि जब सिताब दियारा के
लोगों ने उन्हें बताया कि करीब 2000 घरों में पानी की समस्या है, तो जन सुराज के नेताओं ने संबंधित अधिकारियों से बात की और उसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इन घरों में फिर से पानी
की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।