शातिरों की करतूत 'सुपर तत्काल' फर्जी एप से बना रहे tatkal टिकट, rpf ने की छापेमारी, दलाल गिरफ्तार

शातिरों की करतूत 'सुपर तत्काल' फर्जी एप से बना रहे tatkal टिकट, rpf ने की छापेमारी, दलाल गिरफ्तार


Play all audios:


Hindi NewsBihar Newsrpf raided muzaffarpur arrested ticket broker vidyanand gupta super tatkal fake app used to illegally cut tatkal tickets from irctc website लखनऊ से गिरफ्तार जालसाजों की


जानकारी के आधार पर आरपीएफ ने मुजफ्फरपुर के गोलाबांध रोड में छापेमारी कर एक टिकट दलाल विद्यानंद गुप्ता को गिरफ्तार किया। वह फोटो स्टेट की दुकान की आड़ में यह जालसाजी कर... Malay Ojha


मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान टीम, Tue, 15 Dec 2020 03:40 PM Share Follow Us on __ लखनऊ से गिरफ्तार जालसाजों की जानकारी के आधार पर आरपीएफ ने मुजफ्फरपुर के गोलाबांध रोड में छापेमारी कर एक टिकट दलाल


विद्यानंद गुप्ता को गिरफ्तार किया। वह फोटो स्टेट की दुकान की आड़ में यह जालसाजी कर रहा था। आरपीएफ ने उसके पास से बड़ी संख्या में ई टिकट के साथ लैपटॉप, मॉनिटर व मोबाइल सहित कई चीजें बरामद की


हैं।  आरपीएफ के अनुसार, कुछ दिन पहले लखनऊ में एक जालसाज गिरोह को पकड़ा गया था। यह गिरोह सुपर तत्काल नाम के फर्जी एप के माध्यम से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अवैध तरीके से तत्काल टिकट कटाने का


धंधा करता था। लखनऊ में गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ को पता चला कि इस धंधे में देशभर के जालसाज शामिल हैं। इसी क्रम में आरपीएफ को गोलाबांध रोड में दुकान चला रहे शहबाजपुर निवासी विद्यानंद गुप्ता के


संबंध में जानकारी मिली।  मुजफ्फरपुर आरपीएफ को इसके संबंध में आरपीएफ महानिदेशक कार्यालय से जानकारी दी गई। जानकारी के आधार पर आरपीएफ की टीम ने सोमवार को गोलाबांध रोड स्थित फोटो स्टेट की दुकान


में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां फर्जी एप के माध्यम से कटाये गए 117 ई टिकट बरामद किये गये। इसके साथ ही आरोपित विद्यानंद का लैपटॉप, मॉनिटर, एक मोबाइल व चार हजार रुपये नकद भी बरामद किए


गए। आरपीएफ के अधिकारी फिलहाल गिरफ्तार दुकानदार से पूछताछ कर रही है। इससे मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।