1 शेयर पर मिलेंगे 2 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट कल, एक साल में स्टॉक ने किया पैसा डबल

1 शेयर पर मिलेंगे 2 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट कल, एक साल में स्टॉक ने किया पैसा डबल


Play all audios:


BONUS SHARE: शेयर बाजार में आज यानी 22 मई का दिन बीएसई लिमिटेड (BSE LIMITED) के निवेशकों के लिए बड़ा दिन होने जा रहा है। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के


लिए बीएसई लिमिटेड ने 23 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 08:40 AM Share Follow Us on __ BONUS SHARE: शेयर बाजार में आज यानी 22 मई का


दिन बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) के निवेशकों के लिए बड़ा दिन होने जा रहा है। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए बीएसई लिमिटेड ने 23 मई की तारीख को रिकॉर्ड


डेट तय किया है। ऐसे में जिन निवेशकों को इस बोनस शेयर का फायदा उठाना है। उन्हें आज ही कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में - 23 मई को है रिकॉर्ड डेट


बीएसई लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस शेयर के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने पहले ही 23 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय कर दिया था। बता दें, यह दूसरी बार


है जब बीएसई लिमिटेड की तरफ से निवेशकों को बोनस शेयर दिया जा रहा है। बीएसई लिमिटेड ने इससे पहले 2022 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया गया था। अभी इसी


महीने की 14 तारीख को बीएसई लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रे़ड कर चुके हैं। तब कंपनी ने एक शेयर पर 14 रुपये का डिविडेंड दिया था। शेयर बाजार में शानदार रहा है प्रदर्शन बीएसई लिमिटेड के शेयर


उन कंपनियों के शेयरों में से एक हैं। जिनका प्रदर्शन शानदार रहा है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत बढ़ा है। 6 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 53 प्रतिशत से अधिक का


रिटर्न दिया है। एक साल की बात करें तो बीएसई लिमिटेड के शेयरों का भाव 175 प्रतिशत बढ़ चुका है। यानी जिन्होंने एक साल से इस स्टॉक को होल्ड रखा होगा उनका पैसा अबतक दोगुना हो चुका होगा। कंपनी


का 52 वीक हाई 7588 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2115 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 99,021.04 करोड़ रुपये का है। (यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले


एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)