
कान रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या का देसी लुक, साड़ी, सिंदूर और पिंक ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत नजर आईं एक्ट्रेस
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

ऐश्वर्या राय बच्चन का कान फिल्म फेस्टिवल का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन देसी अंदाज में नजर आईं। सोशल मीडिया यूजर्स ऐश्वर्या
राय के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 10:59 PM Share Follow Us on __ कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं।
फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार ऐश्वर्या राय के कान फिल्म फेस्टिवल के लुक का था। फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। ऐश्वर्या राय का कान फिल्म फेस्टिवल लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कान
फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय देसी अंदाज में नजर आईं। उनके लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। व्हाइट बनारसी साड़ी में नजर आईं ऐश्वर्या कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर
ऐश्वर्या राय बच्चन व्हाइट बनारसी साड़ी में नजर आईं। साड़ी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन एमरेल्ड पिंक जूलरी पहने नजर आईं। ऐश्वर्या राय की डिजाइनर साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई
है। ऐश्वर्या के लुक में जिस एक चीज ने फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था ऐश्वर्या राय की मांग में लगा सिंदूर। ऐश्वर्या का सिंदूर उनके लुक का हाईलाइट रहा। साड़ी के साथ मैचिंग दुपट्टा
ऐश्वर्या ने साड़ी के साथ फुल स्लीव्ज का ब्लाउज पहना। इसी के साथ उन्होंने साड़ी से मैचिंग दुपट्टा कैरी किया। एक तस्वीर में ऐश्वर्या राय नमस्ते की मुद्रा में नजर आ रही हैं। वहीं, ऐश्वर्या के
मेकअप की बात करें तो ऐश्वर्या ने न्यूड मेकअप लुक के साथ ब्राउन रंग की लिपस्टिक लगाई। क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स? सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय के लुक की बहुत तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया
यूजर्स ऐश्वर्या राय को कान फिल्म फेस्टिव ली क्वीन बता रहे हैं। एक यूजर ने ऐश्वर्या राय को एवर ग्रीन ब्यूटी बताया है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आखिरकार कान फिल्म फेस्टिवल अब पूरा हुआ।