लोहरदगा के विभिन्न चर्चों और चैपल में गुड फ्राइडे पर हुई प्रार्थना

लोहरदगा के विभिन्न चर्चों और चैपल में गुड फ्राइडे पर हुई प्रार्थना


Play all audios:


जिले के मसीही धर्मावलंबियों ने 30 मार्च को गुड फ्राइडे मनाया। इसे प्रेम का दिन बताते हुए मसीही धर्म गुरुओं ने कहा कि बलिदान के मार्ग में भी प्रभु येशु मसीह ने मानवता और प्रेम का संदेश देने


का काम... हिन्दुस्तान टीम लोहरदगाSat, 31 March 2018 12:21 AM Share Follow Us on __ जिले के मसीही धर्मावलंबियों ने 30 मार्च को गुड फ्राइडे मनाया। इसे प्रेम का दिन बताते हुए मसीही धर्म गुरुओं


ने कहा कि बलिदान के मार्ग में भी प्रभु येशु मसीह ने मानवता और प्रेम का संदेश देने का काम किया है। ईशपुत्र होने के नाते येशु मसीह ईश्वर के प्रेम को कोई अलग तरीके से भी कोई आश्चर्यजनक कार्य


करके प्रकट कर सकते थे लेकिन उन्होंने तमाम कष्ट सहे। शायद मानव जाति के प्रति ईश्वर का अटूट प्रेम इतने प्रभावशाली ढंग से नहीं होता जितना कि स्वयं के क्रूस पर लटके रक्तरंजित शरीर से होता। शहर


के संत बेर्नाडेट चर्च, उर्सुलाइन चर्च, सीएनआई चर्च, एनडब्ल्यूजीईएल चर्च, जीईएल चर्च, पेंतिकोस्टल चर्च, सेवेन डेज आदि धर्म स्थलों में गुड फ्राईडे पर ईश्वर वाणी और उनके पुण्य शुक्रवार के


बलिदान मार्ग के चौदह स्थानों में किये गये प्रेम, बलिदान और आत्मीयता भाव को प्रार्थनाओं के जरिए स्मरण किया गया। लोहरदगा पल्ली संत बेर्नादेत चर्च में पल्ली पुरोहित सह आरसी मिशन लोहरदगा जिला


डीन राबिन प्रफुल्ल टोप्पो, मुख्य अनुष्ठाता फा सुशील तिर्की, फा लुकस रूंडा, फादर सुनील लकड़ा, संत उर्सुला चर्च में सहायक पल्ली पुरोहित फादर थामस पवाथिल, फा वीरेन्द्र, फा रवीन्द्र ,आदि धर्म


गुरुओं ने गुड फ्राइडे के धार्मिक ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये। पल्ली के अलावा उर्सुलाइन चर्च के कार्यक्रम में धर्मगुरुओं की अगुवाई में दुखभोग पाठा, आराधाना, पवित्र क्रूस की उपासना की गई।


चर्च में विशेष प्रार्थना हुआ। इस मौके पर क्रूस चुम्मा का कार्यक्रम किया गया। आखिर में परम प्रसाद का वितरण किया गया।