हजारीबाग में पलटी स्कूली बच्चों से भरी बस, मची चीख-पुकार; कई गंभीर

हजारीबाग में पलटी स्कूली बच्चों से भरी बस, मची चीख-पुकार; कई गंभीर


Play all audios:


झारखंड के हजारीबाग में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के इचाक थाना क्षेत्र के दरिया पथ पर स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। बस पलटने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। बस पलटकर तालाब में पलटने


के कारण दर्जनों बच्चे घायल हो गए हैं। Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 21 May 2025 03:33 PM Share Follow Us on __ झारखंड के हजारीबाग में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के इचाक


थाना क्षेत्र के दरिया पथ पर स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। बस पलटने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। बस पलटकर तालाब में पलटने के कारण दर्जनों बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में


भर्ती करवाया गया है। घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई। जब स्कूली वाहन दरिया पथ पर जा रहा था। इस दौरान अचानक पलटा और तालाब में चला गया। तालाब में बच्चे डूबने लगे। इस दौरान चीखपुकार मची तो लोग


बचाव के लिए सामने आए और बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। गंदा पानी पी लेने के कारण कई बच्चों की हालत गंभीर हो गई है। परिजनों में नाराजगी घटना के बाद स्कूल संचालक देर से पहुंचे। देरी के


कारण परिजनों ने बवाल शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि नियमों की अनदेखी करके वाहनों को चलाया जा रहा है। स्कूली छात्रों के परिजनों ने कहा कि उनके बच्चों को पुराने और जर्जर वाहन में स्कूल


ले जाया जा रहा है।