रोबोटिक्स लैब का किया एडीसी ने उदघाटन

रोबोटिक्स लैब का किया एडीसी ने उदघाटन


Play all audios:


अतिरिक्त उपायुक्त ने किया रोबोटिक्स लैब का उद्घाटनअतिरिक्त उपायुक्त ने किया रोबोटिक्स लैब का उद्घाटनरोबोटिक्स लैब का किया एडीसी... Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 19 Feb 2021 11:00 PM


Share Follow Us on __ बल्लभगढ़। राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में बच्चे रोबोट बनाने एवं अन्य एडवांस तकनीकों को सीख सकेंगे। इसके लिए बनाई अटल टिंकरिंग लैब का


उद्घाटन शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने किया। इस अवसर पर जिले की शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी व प्रमुख स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अटल टिंकरिंग लैब के उद्घाटन के बाद


एडीसी सतबीर मान ने बताया कि हमारे देश में यूरोप के मुकाबले रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर बहुत कम काम होता है, लेकिन हम वैज्ञानिक तकनीक और सही सोच के साथ देश की तरक्की में बहुत योगदान दे सकते हैं।


फौगाट स्कूल ने इस रोबोटिक्स लैब की स्थापना कर बच्चों को बड़ा अवसर प्रदान किया है, अब बच्चों पर भी निर्भर करेगा कि वह इसका कितना सदुपयोग अपने जीवन को बनाने में करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा


अधिकारी रितु चौधरी ने कहा कि फौगाट स्कूल के पास दो-दो बड़े अवसर हैं। एक तो स्कूल सीबीएसई से संबद्ध हो गया है और दूसरा लैब का उद्घाटन हुआ है। स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट ने बताया कि वास्तव


में यह लैब मिनी आईआईटी है, जिसका उद्देश्य स्कूल में ही बच्चों को आधुनिक, रोजगारपरक शिक्षा देना है। इस अवसर पर हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस के प्रधान सुरेश चंद्रा, युनाइटेड प्राइवेट


स्कूल एसोसिएशन के प्रधान नंदराम पाहिल, बल्लभगढ़ प्राइवेट एसोसिएशन के प्रधान चंद्रसेन शर्मा, दिल्ली स्कॅालर्स इंटरनेशनल स्कूल के टी एस दलाल, विद्यासागर स्कूल के दीपक यादव, जजपा के जिला प्रधान


अरविंद भारद्वाज व तेजपाल डागर, फौगाट स्कूल के संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह, प्रधानाचार्या निकेता सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।