
'ये मोदी सरकार और भाजपा के मुंह पर जोरदार तमाचा'- प्रोफेसर अली खान की बेल पर और क्या बोली आप?
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

महमूदाबाद की जमानत पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद का रिएक्शन सामने आया है। सांसद ने इस जमानत को मोदी सरकार और BJP के मुँह पर ज़ोरदार तमाचा बताया है। Ratan Gupta लाइव
हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 04:43 PM Share Follow Us on __ सुप्रीम कोर्ट ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को अंतरिम जमानत दे दी है। महमूदाबाद को रविवार को
हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया था। महमूदाबाद की जमानत पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद का रिएक्शन सामने आया है। सांसद ने इस जमानत
को मोदी सरकार और BJP के मुँह पर ज़ोरदार तमाचा बताया है। सांसद ने एक्स पर जमानत से जुड़ी खबर का लेख शेयर करते हुए लिखा- ये मोदी सरकार और BJP के मुँह पर ज़ोरदार तमाचा है। प्रोफ़ेसर अली ख़ान
को बिना किसी सबूत जबरन गिरफ़्तार किया गया था। उन्होंने लिखा, भारतीय सेना की बहादुर बेटी का अपमान करने वाला भाजपा का मंत्री विजय शाह खुलेआम घूम रहा है। देश के पक्ष में सच बोलने वाला प्रोफ़ेसर
अली ख़ान जेल में। इसके बाद संजय सिंह ने तानाशाही मुर्दाबाद का नारा लगाया। ये भी पढ़ें:सावधान! फरीदाबाद में निकला कोरोना का मरीज; वायरस के वैरिएंट की हो रही जांच ये भी पढ़ें:कुख्यात माओवादी
नेता बसवा राजू मुठभेड़ में ढेर; सिर पर था 1.5 करोड़ का इनाम संजय सिंह के इस ट्वीट पर दोनों तरह के रिएक्शन सामने आए। कुछ लोग संजय सिंह के बयान के साथ दिखे तो कुछ लोगों ने संजय सिंह पर उल्टा
हमला कर दिया। दर्शन शर्मा नामक यूजर ने लिखा- वाह मोदी जी! सच बोलने वाला प्रोफेसर जेल में और सेना की बेटी का अपमान करने वाला मंत्री आज़ाद। क्या यही है सबका साथ, सबका विकास? प्रोफेसर की जमानत
पर अशोका यूनिवर्सिटी की तरफ से भी बयान सामने आया है। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, हम प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने से राहत और प्रसन्न
हैं। इससे उनके परिवार और अशोक विश्वविद्यालय में हम सभी को बहुत राहत मिली है। आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महमूदाबाद को अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन उसके खिलाफ जांच पर रोक लगाने
से इनकार कर दिया।