
घमंड करने वाले मलबे में पड़े है! 22 मिनट में बदला पूरा pm मोदी ने बीकानेर में भरी हुंकार
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

बीकानेर की धरती पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, तो माहौल जोश से भर गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका यह पहला राजस्थान दौरा था बीकानेर की धरती पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, तो
माहौल जोश से भर गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका यह पहला राजस्थान दौरा था, और उन्होंने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए साफ कहा—“घमंड करने वाले मलबे में पड़े हैं, 22 मिनट में पाकिस्तान से बदला
पूरा किया गया।” पीएम मोदी ने बीकानेर जिले के देशनोक से 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया और बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही करीब 26 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों
का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। लेकिन पूरे कार्यक्रम की सबसे बड़ी गूंज उनकी पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी रही। मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत बीकानेरी अंदाज में “राम-राम” कहकर की और फिर कहा,
“पहलगाम हमले के बाद तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। 22 अप्रैल के हमले का जवाब हमने 22 मिनट में दिया—9 सबसे बड़े आतंकी
ठिकाने तबाह कर दिए।” उन्होंने आगे कहा, “दुनिया ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाए, तो दुश्मनों का क्या हश्र होता है। जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया।” बीकानेर
से सटे पाकिस्तान सीमा पर यह भाषण सिर्फ राजनीतिक नहीं था, बल्कि एक राष्ट्रनायक की चेतावनी भी थी। मोदी बोले, “अब मां भारती का सेवक यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन
लहू में अब गर्म सिंदूर बह रहा है।” प्रधानमंत्री के इस दौरे को कूटनीतिक और सामरिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक महीने बाद बीकानेर आना और पाकिस्तान के
खिलाफ ऐसा सख्त संदेश देना रणनीतिक रूप से भी संकेतपूर्ण है। मोदी देशनोक एयरबेस पर उतरने के बाद सबसे पहले करणी माता मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन और फिर पलाना स्थित
सभा स्थल का दौरा किया। यहां एक महिला ने उन्हें बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया और उनके पैर छूने की कोशिश की। लेकिन मोदी ने खुद झुककर महिला को प्रणाम किया, यह दृश्य भी लोगों के दिल में उतर गया। इस
पूरे कार्यक्रम में जो बात सबसे ज्यादा गूंजती रही, वह थी—22 मिनट में पाकिस्तान से बदला पूरा। यही वो संदेश है, जो बीकानेर की धरती से पूरे देश और उसके दुश्मनों तक पहुंचाया गया।