
यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होगा कई खूबियों वाला एक नया और अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन, जानें डिटेल
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

इस प्लेन की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज और ऑल वेदर कैपेसिटी होगी। इसमें एडवांस्ड नेविगेशन और ऑटो-पायलट सिस्टम, रियल टाइम ट्रैकिंग, घने कोहरे में उड़ान की क्षमता, साइलेंट केबिन टेक्नोलॉजी जैसी
खूबियां होंगी, जो इसे देश के अन्य सरकारी विमानों से काफी आगे होंगी। NEW CHARTERED PLANE: उत्तर प्रदेश सरकार के बेड़े में एक नया, अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन शामिल होगा। नागरिक उड्डयन विभाग ने
इसकी खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पर करीब 600 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। यह नया चार्टर्ड प्लेन आकार में काफी बड़ा होगा, लेकिन इसकी सीटिंग व्यवस्था को विशेष रूप से सीमित और
लग्ज़री बनाया जाएगा। कुल नौ सीटों वाला यह विमान वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाएगा। इस प्लेन की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज और ऑल वेदर कैपेसिटी होगी। इसमें एडवांस्ड
नेविगेशन और ऑटो-पायलट सिस्टम, रियल टाइम ट्रैकिंग, घने कोहरे में उड़ान की क्षमता, और साइलेंट केबिन टेक्नोलॉजी जैसी खूबियां होंगी, जो इसे देश के अन्य सरकारी विमानों से काफी आगे होंगी। नागरिक
उड्डयन विभाग के सूत्रों के अनुसार, प्लेन की खरीद प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। अपर निदेशक नागरिक उड्डयन सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि अमेरिका व यूरोप की चार बड़ी कम्पनियों ने चाटर्ड
प्लेन के लिए अपना प्रस्ताव दिया है। ये भी पढ़ें:लखनऊ में CM योगी और टाटा संस के चेयरमैन की मुलाकात, जानें क्या हुई बात सरकार को इस साल नया एडवांस हेलीकॉप्टर भी मिलेगा यूपी सरकार को इस वर्ष
एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। एक नया एडवांस हेलीकॉप्टर भी बेड़े में शामिल होगा। यह हेलीकॉप्टर भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। जिसमें नाइट विजन सिस्टम, ऑल वेदर उड़ान क्षमता होगी। इन खास
खूबियों से लैस होगा चार्टर्ड प्लेन -एक बार ईंधन भरने पर अधिकांश देशों तक उड़ान भरने की क्षमता -घने कोहरे, बारिश और आंधी में भी उड़ान भरने की तकनीक -केवल 9 वीवीआईपी सीटें – हर सीट के साथ
निजी वर्क स्टेशन -इनबिल्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, इंटरनेट, और सैटेलाइट फोन की सुविधा ये भी पढ़ें:UP में बिजली महंगी होगी या सस्ती? 30% बढ़ाने के खिलाफ 45% घटाने का जनता प्रस्ताव क्या बोले
जिम्मेदार नागरिक उड्डयन विभाग के अपर निदेशक सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि नया चार्टर्ड प्लेन खरीदने का प्रस्ताव तैयार हो रहा। नया प्लेन अत्याधुनिक टेक्नालॉजी से सुसज्जित होगा। इसकी खरीद पर
लगभग 600 करोड़ का खर्च आएगा।