कहीं चली कक्षाएं तो कहीं दिया गया जागरूकता का संदेश

कहीं चली कक्षाएं तो कहीं दिया गया जागरूकता का संदेश


Play all audios:


PRATAPGARH-KUNDA NEWS - दस महीने बाद सुरक्षा शर्तों के साथ बुधवार को कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोले गए तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम का इंतजाम नजर आया। प्रवेश के पहले गेट पर... Newswrap


हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 11 Feb 2021 04:03 AM Share Follow Us on __ दस महीने बाद सुरक्षा शर्तों के साथ बुधवार को कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोले गए तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम का


इंतजाम नजर आया। प्रवेश के पहले गेट पर ही बच्चों के हाथ सेनिटाइज कराने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग की गई। प्रार्थना सभा और शिक्षण कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। कहीं पढ़ाई हुई तो कहीं


जागरूकता का संदेश दिया गया। सूचनापट और ब्लैक बोर्ड पर कोविड-19 से बचाव के तरीके से जुड़े सुझाव दर्ज किए गए थे। स्कूल से बाहर निकलते समय भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। थर्मल


स्क्रीनिंग के बाद हाथ सेनिटाइज कराया : अष्टभुजा नगर स्थित प्रभात एकेडमी में सुबह नौ बजे के पहले ही मुख्यद्वार पर कर्मचारी हंसराज पाल सेनिटाइजर के साथ मौजूद दिखे। स्कूल आने वाले बच्चों की


थर्मल स्क्रीनिंग के बाद हाथ सेनिटाइज कराया गया। मास्क चेक करने के बाद एक-एक बच्चे को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर भीतर जाने दिया गया। प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य डॉ. प्रभात शर्मा ने संक्रमण से


बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कक्षा में भी बच्चे दूर-दूर बैठे। शिक्षण कक्ष में मास्क लगाकर शिक्षक गए और पढ़ाई हुई। कक्षा आठ के 45 बच्चों में से 21 आए थे। शिक्षक उदय शंकर मिश्र व


रितेश त्रिपाठी परिसर में निकले बच्चों की मॉनीटरिंग करते रहे। वाहनों में भी दिखी सोशल डिस्टेंसिंग : टेऊंगा स्थित संस्कार ग्लोबल स्कूल में सुबह नौ बजे स्कूल गेट पर निदेशक संजय सिंह व विकास


सिंह कर्मचारी दीनानाथ पाल के साथ मौजूद रहे। स्कूल आने वाले बच्चों का मास्क चेक किया गया। दो बच्चे बिना मास्क के पहुंचे जिन्हें निदेशक ने मास्क देने के बाद भीतर जाने दिया। मुख्य गेट के अंदर


परिसर में बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग व हाथ सेनिटाइज कराया गया। वाहन से आए बच्चों को भी एक-एक कर सोशल डिस्टेंसिंग से भीतर जाने दिया गया। प्रार्थना स्थल पर प्रधानाध्यापक उमा सिंह ने जानलेवा


संक्रमण के प्रति बच्चों को जागरूक किया। गोविंद प्रताप सिंह, सुधाकर श्रीवास्तव, शिवम तिवारी कक्षाओं पर नजर बनाए रखे। कक्षा आठ के 155 बच्चों में से 57 ही आए थे। हैंडपंप पर बच्चों ने धुले हाथ :


गौरा के केडी मेमोरिएल इंटर कालेज रामापुर में सुबह नौ बजे से पहले ही तैयारी दिखी। प्रबंधक रामनरेश यादव शिक्षकों के साथ गेट पर मौजूद रहे। बच्चों का हैंडपंप पर साबुन से हाथ धुलवाया गया। कक्षा


में बैठे बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई। सामाजिक दूरी के साथ बैठे बच्चों का मास्क चेक किया गया। देर से आए बच्चों के हाथ सेनिटाइज कराए गए। कक्षा आठ


के 80 बच्चों में से 20 ही आए थे। सुबह साढ़े दस बजे से कक्षाएं चलीं। संक्रमण की जागरूकता के नारे भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराए गए थे। गेट पर हुई थर्मल स्क्रीनिंग : कुंडा के अमीर मेमोरियल पब्लिक


स्कूल में प्रबंधक शकील अहमद व प्रधानाचार्य बीएन शर्मा अपनी देखरेख में सुबह नौ बजे बच्चों को मुख्य गेट से प्रवेश दिला रहे थे। कक्षा आठ के 80 बच्चों में से 42 ही आए थे जबकि अन्य बच्चों के


अभिभावकों से सहमति पत्र मांगा गया है। मुख्य गेट पर ही सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के बीच कतार में खड़े बच्चों के हाथ सेनिटाइज कराए गए। प्रार्थना सभा के बाद


कक्षाएं भी चलाई गईं। शिक्षक व छात्र सभी मास्क लगाए दिखे। कक्षाध्यापकों ने छात्रों को संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया। कोविड से बचाव विषय पर लिखवाया निबंध : सेंट अंथोनी इंटर कॉलेज में


बुधवार सुबह आठ बजे छात्र-छात्राओं को थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाइजर से हाथ साफ कराने के बाद प्रवेश दिया गया। मुख्य गेट पर कालेज प्रशासन की ओर से जालीदार बैरिकेडिंग कराई गई है जिससे एक समय में


एक ही छात्र प्रवेश कर सके। मुख्य गेट पर ही कोविड नियमों का पालन करने के पोस्टर लगाए गए हैं। ठीक नौ बजे सम्पन्न हुई प्रार्थना के दौरान छात्र-छात्रा मास्क लगाकर व एक मीटर की दूरी बनाकर रहे।


साढ़े नौ बजे शुरू हुई कक्षाओं में भी बच्चे सामाजिक दूरी का पालन करते दिखे। कालेज के प्रिंसिपल फादर आनंद कुमार जॉन ने बताया कि आज सभी कक्षाओं में कोविड संक्रमण से बचाव विषय पर निबंध लिखवाया


गया है जिसमें मिलने वाले अंक वार्षिक परीक्षा के अंक में जोड़े जाएंगे।