
यूपी में एक और एनकाउंटर, भूर्रे के बाद उसका साथी एक लाख का इनामी ज्ञान चंद्र पासवान भी मारा गया
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

Hindi NewsUP NewsRs 1 lakh inami Gyan Chandra Paswan killed in an encounter with UP STF encounter in Barabanki After Bhure यूपी में दो दिनों के अंदर दूसरे अपराधी को पुलिस और एसटीएफ ने मार
गिराया है। सोमवार को गोंडा में एनकाउंटर के बाद बुधवार को बाराबंकी में एक लाख के इनामी ज्ञान चंद्र पासवान को एसटीएफ ने ढेर कर दिया। पासवान की कनपटी, सीने पर गोली लगी। Yogesh Yadav रामनगर
(बाराबंकी)Wed, 21 May 2025 10:01 PM Share Follow Us on __ यूपी में तीस घंटे के अंदर ही दूसरे अपराधी को पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया है। गोंडा में सोमवार की रात एनकाउंटर में सोनू पासी उर्फ
भूर्रे को मार गिराने के बाद बुधवार की शाम उसके साथी एक लाख के इनामी ज्ञान चंद्र पासवान को लखनऊ एसटीएफ ने बाराबंकी के लोहटीजई गांव के पास जंगल में मार गिराया। ज्ञान चंद पासवान भी गोंडा का ही
अपराधी था। इस पर हत्या, डकैती, लूटपाट, दुष्कर्म जैसे 70 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। गोंडा, बहराइच, लखनऊ सहित कई जनपदों में इसकी दहशत थी। बताया जाता है कि पुलिस और ज्ञान चंद्र के बीच करीब
आधे घंटे तक मुठभेड़ चली। इसमें सौ से अधिक गोलियां चलाई गईं। मुठभेड़ के दौरान ज्ञान चंद्र के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक लाख का
इनामी ज्ञान चंद्र पासवान गोंडा में मौजूद है। पुलिस को उसके लोकेशन को ट्रेस कर रही थी। एसटीएफ ने जरवल पुलिस को सरयू के कछार क्षेत्र और रामनगर पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने की सूचना दी। एसटीएफ को
बदमाशों के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस बीच मुखबिर से सटीक सूचना मिलने पर एसटीएफ ने चौकाघाट पुल के लहडरा मोड़ के समीप लोहटीजई गांव के पास जंगल में बदमाशों को घेर लिया। अपने को
पुलिस से घिरता देख बदमाश ज्ञान चंद्र पासवान ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में ज्ञान चंद्र को गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। ये भी पढ़ें:यूपी में एनकाउंटर, 1 लाख का
इनामी हुआ ढेर; बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई SHO की जान इस बीच उसके साथी बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। घायल होने पर एसटीएफ ने उसे सीएचसी रामनगर पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बदमाश की कनपटी, सीने और पैर में गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक
25/26अप्रैल की रात गोंडा जनपद के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर गांव में शातिर बदमाश ज्ञान चंद्र पासवान ने गिरोह के अन्य साथियों के साथ डकैती डाली थी। वारदात के दौरान बदमाशों ने 22
वर्ष के युवक की हत्या कर दी थी। इस वारदात में ज्ञानचंद पासवान पुत्र शिव बहादुर पासवान निवासी राजापुर थाना परसपुर गोंडा का नाम गिरोह सरगना के रूप मे प्रकाश में आया था। बदमाशों की गिरफ्तारी के
लिए लखनऊ एसटीएफ की टीम लगाई गई थी।