आखिर कब रिलीज़ होगी ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा '2'? रितिक रोशन के पास है जवाब! -

आखिर कब रिलीज़ होगी ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा '2'? रितिक रोशन के पास है जवाब! -


Play all audios:


मुंबई। 15 जुलाई 2011 को रिलीज़ हुए फिल्म ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा को अब लगभग 5 साल हो गए हैं मगर, आज भी लोग इस फिल्म को बार-बार देखतें हैं। किसीने यह नहीं सोचा था कि रितिक रोशन, कटरीना कैफ,


फ़रहान अख्तर, कल्कि कोच्लिन और अभय देओल स्टारर ज़ोया अख्तर की यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आएगी। हम जानतें हैं कि हमारी तरह आप भी अक्सर यह सवाल करतें होंगे कि इस फिल्म की सिक्वल कब आएगी? तो,


आपको बता दें आपके इस सवाल का जवाब हमें मिल गया है। और यह जवाब किसी और ने नहीं बल्कि खुद रितिक ने दिया है। इसे भी पढ़ें- रीना रॉय को इस हाल में देखर दिल टूट जाएगा आपका! एक इंटरव्यू के दौरान जब


रितिक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं जनता हूं पर, हर कोई ऐसी फिल्म नहीं बना सकता! तो, मुझे ज़ोया को एक बार फिर कॉल करना होगा और कहना होगा कि 'प्लीज कुछ लिखो, और अगर


तुम्हे लगता है कि मैं किसी रोल के लिए अच्छा हूं तो, प्लीज मुझे इस फिल्म में कास्ट करो!' मुझे लगता है मुझे इसके(सिक्वल) लिए भीख मांगनी पड़ेगी।"