विशेष अभियान में पुलिस ने 69 आरोपितों को किया पकड़ा (पेज तीन)

विशेष अभियान में पुलिस ने 69 आरोपितों को किया पकड़ा (पेज तीन)


Play all audios:


छापेमारी में कैमूर पुलिस ने शराब जब्त कर मोटरसाइकिल किया बरामद, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के थानों की पुलिस ने की... छापेमारी में कैमूर पुलिस ने शराब जब्त कर मोटरसाइकिल किया बरामद


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के थानों की पुलिस ने की कार्रवाई भभुआ। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कैमूर पुलिस द्वारा शनिवार की रात वांक्षित अभियुक्तों, वारंटियों, फिरारियों, अवैध शराब की बिक्री


व भंडारकर्ता की गिरफ्तारी तथा हथियार बरामदगी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न थानों की पुलिस ने 69 आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार कुछ आरोपितों के पास से


26.70 लीटर विदेशी शराब, चार लीटर महुआ शराब, दो बाइक व एक अपहृत लड़की को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि भभुआ थाने की पुलिस ने बाइक चोरी मामले में वार्ड 24 के अरविन्द


कुमार, चैनपुर थाना क्षेत्र के नौघड़ाटोला निवासी बीरेन्द्र साहनी, वारंटी कुंज के नथुनी साह, वार्ड 24 निवासी गणेश कहार, डुमरैठ के सोहराब खां, वार्ड एक के विनेाद कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार


गुप्ता को गिरफ्तार किया है। शराब मामले में चांद पुलिस ने चांद के सीता राम, शिवरामपुर के नौशाद अंसारी, चांद के वारंटी नूरहसन अंसारी, एहसान अंसारी को पकड़ा है। एसपी ने बताया कि कुदरा पुलिस ने


चोरी मामले में सहबदनपुर के रामेश्वर सिंह, मनीष सिंह, शिवशंकर सिंह, वारंटी दुर्गावती के मसौढ़ा निवासी बचन राम, कढ़ाडी के रामायण बिन्द, बभनपुरा के मुन्ना बिन्द, रामगढ़ के तेन्दुआ निवासी सुभाष


बिन्द, नचक बिन्द, यूपी के गहमर थाना क्षेत्र के समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत नुआंव थाना के खुदुरा निवासी अशोक राम, वारंटी देवरिया के रामचन्द्र कानू, कुढ़नी के राम प्रवेश राम,


जानलेवा हमला में सोनहन पुलिस ने सैथाटोला के पामू बिन्द, रामधनी बिन्द, वारंटी मींव सुखारीपुर के रविन्द्र कुमार गुप्ता, जागेबरांव के शिवमूरत बिन्द को भी पकड़ा है। एसपी के अनुसार, वारंटी कुछिला


थाना क्षेत्र को कोटा निवासी सत्तार इद्रीसी, शराब मामले में मोहनियां थाना क्षेत्र के टेकारीकला निवासी जयदीप सिंह, वारंटी झुरी राम, कन्हैया राम, जगदीश राम, कुरई निवासी रामरुची राम, शशि कुमार,


मोहनियां के बब्लू पासवान, चन्द्रमा पासी, निरंजन कुमार को पकड़ा गया है। फोटो परिचय 14-भभुआ-9- नगर थाने की पुलिस द्वारा बाइक चोरी मामले में शनिवार की रात गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित। मारपीट


में खैरा गांव का ग्रामीण जख्मी भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल सराजुद्दीन का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र.


गिरकर तीन बच्चे घायल, हुआ इलाज भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर गिरकर तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों में अखलासपुर के सूरज कुमार, भभुआ शहर के वार्ड 10 के आयमान व चैनपुर


थाना क्षेत्र के हाटा के अयान अंसारी शामिल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. घायल तीन महिलाओं का कराया इलाज भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर गिरकर


तीन महिलाएं जख्मी हो गईं। जख्मी सोनहन थाना क्षेत्र के बड़काकीर गांव की रंजन देवी, मोहनियां थाना क्षेत्र के चौबेडेहरिया की चांदनी कुमारी व भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव की सोनमति देवी का


इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. मारपीट में भेकास गांव की महिला जख्मी भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के भेकास गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला जख्मी हो गई। जख्मी आशा देवी


का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. लिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता का निधन रामपुर। करमचट थाना क्षेत्र के लिल्ली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता 60 वर्षीय बिगन तिवारी का निधन हर्ट अटैक से


शनिवार को हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही उनके घर पर सैकडों लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई उनका अंतिम दर्शन करना चाहता था। वह पूर्व विधायकों रामलाल सिंह व विजयशंकर पांडेय के काफी करीबी थे। उनका


दाह- संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ। उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। पुलिस ने शराबी व फरारी को भेजा जेल रामपुर। बेलांव थाने की पुलिस ने शराबी व फरारी को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार


किया। उनका मेडिकल चेकअप कराकर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। थानाध्यक्ष सुहेल अहमद ने बताया कि वारंटी अशोक बिंद को नौहट्टा व रोहतास जिलावासी धर्मेंद्र पासवान को बेलांव महावीर मंदिर के पास नशे


की हालत में हो हल्ला करतेगिरफ्तार किया गया। शराब पीने की पुष्टी हुई।