Bpsc पेपर लीक में जेल जा चुके डीएसपी रंजीत रजक नौकरी पर लौटेंगे, निलंबन रद्द हुआ

Bpsc पेपर लीक में जेल जा चुके डीएसपी रंजीत रजक नौकरी पर लौटेंगे, निलंबन रद्द हुआ


Play all audios:


Hindi NewsBihar NewsDSP Ranjit Rajak who jailed in BPSC paper leak will return to job suspension revoked बिहार के गृह विभाग ने बीपीएससी पेपर लीक में जेल जा चुके डीएसपी रंजीत रजक को निलंबन


मुक्त करते हुए उन्हें काम पर लौटने को कहा है। फिलहाल उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान देना होगा। Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 10:18 PM Share Follow Us on __ बिहार


लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक के आरोपी डीएसपी रंजीत कुमार रजक को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में जेल जा चुके रंजीत रजक का निलंबन गृह विभाग ने


रद्द कर दिया है। विभाग ने डीएसपी को निलंबन से मुक्त करते हुए उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। हालांकि, रंजीत


कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलती रहेगी। गृह विभाग के अनुसार विभागीय कार्यवाही के समापन के बाद इनके निलंबन अवधि के संबंध में अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साल


2022 में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 के डीएसपी रहते रंजीत कुमार रजक पर बीपीएससी पेपर लीक में संलिप्तता के आरोप लगे थे। इस मामले में आर्थिक अपराध थाना में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद


जुलाई 2022 में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। मार्च, 2023 से रंजीत के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है। ये भी पढ़ें:BPSC पेपर लीक में ईओयू को हाई कोर्ट से राहत


नहीं, निचली अदालत का फैसला बरकरार बता दें कि 8 मई 2022 को BPSC 67वीं परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसका पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार


लोक सेवा आयोग की जांच कमिटी ने पेपर लीक को सही पाया और परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। बाद में सितंबर 2022 में दोबारा यह परीक्षा आयोजित की गई थी।