कोरोना के कारण जो छात्र जेईई एडवांस्ड नहीं दे पाए, उन्हें अगले साल मिलेगा मौका

कोरोना के कारण जो छात्र जेईई एडवांस्ड नहीं दे पाए, उन्हें अगले साल मिलेगा मौका


Play all audios:


कोरोना वायरस के चलते जो छात्र इस साल जेईई एडवांस्ड नहीं दे पाए हैं उन्हें अगले साल परीक्षा देने का एक्स्ट्रा मौका मिलेगा। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) ने आज एक आपातकालीन बैठक के दौरान यह


फैसला... Rajesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Tue, 13 Oct 2020 11:56 PM Share Follow Us on __ कोरोना वायरस के चलते जो छात्र इस साल जेईई एडवांस्ड नहीं दे पाए हैं उन्हें अगले साल परीक्षा


देने का एक्स्ट्रा मौका मिलेगा। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) ने आज एक आपातकालीन बैठक के दौरान यह फैसला लिया। एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया- प्रभावित उम्मीदवारों की समस्या का समाधान करते हुए


एक तरफ जहां अन्य उम्मीदवारों को पूर्वाग्रह से बचाना है तो वहीं यह फैसला किया गया कि उन सभी उम्मीदवारों को जेईई (एडवांस्ड) 2021 में बैठने की इजाजत दी जाएगी जिन्होंने जेईई एडवांस्ट 2020 में


सफलतापूर्व रजिस्टर्ड कराया था लेकिन वे परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए। वर्तमान में एक उम्मीदवार को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सिर्फ दो बार इजाजत दी जाती है। जो फाइनल ईयर में हैं या फिर इस


साल जिन्होंने परीक्षा नहीं दी है, उन्हें राहत दी जाएगी। छात्रों और एकेडमिशियन्स की तरफ से परीक्षा के अटैम्प को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जेईई एडवांस्ड 2020 में काफी कम बच्चे शामिल हुए थे।


ढाई लाख छात्रों में से सिर्फ डेढ लाख परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करते हुए ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने यह फैसला किया कि इन उम्मीदवारों को जेईई (मेन) 2021 क्वालिफाई


नहीं करना होगा और जेईई (एडवांस्ट) 2020 में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने वालों को जेईई एडवांस्ट 2020 में सीधे बैठने की इजाजत दी जाएगी। मौजूदा पात्रता मानदंड की यह छूट आयु बार के आनुपातिक छूट


के अतिरिक्त होगी। इसके अलावा, यह निर्णय लिया गया कि इन उम्मीदवारों को जेईई (एडवांस्ड) 2021 में उपस्थित होने के लिए जेईई (मेन्स) 2021 से उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या के


हिस्से के रूप में माना जाएगा।