Upsc recruitment 2025: यूपीएससी ने विभिन्न पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 29 मई तक करें आवेदन

Upsc recruitment 2025: यूपीएससी ने विभिन्न पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 29 मई तक करें आवेदन


Play all audios:


UPSC RECRUITMENT 2025: यूपीएससी ने रिसर्च ऑफिसर, प्रोफेसर, साइंटिफिक ऑफिसर सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को UPSC.GOV.IN पर जाकर अप्लाई


करना होगा। UPSC RECRUITMENT 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने रिसर्च ऑफिसर, प्रोफेसर, साइंटिफिक ऑफिसर सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को


आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 84 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2025 तय की गई है। उम्मीदवार


30 मई 2025 तक आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स- 1. रिसर्च ऑफिसर (नेचरोपैथी)- 1 पद 2. डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्कियोलॉजिकल आर्किटेक्ट- 2 पद 3. डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्कियोलॉजिकल


इंजीनियर- 15 पद 4. प्रोफेसर (केमिकल इंजीनियरिंग)- 1 पद 5. साइंटिफिक ऑफिसर- 1 पद 6. असिस्टेंट प्रोफेसर (कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट)- 1 पद 7. असिस्टेंट प्रोफेसर (सोइल मैकेनिक्स)- 1 पद 8. लेडी


मेडिकल ऑफिसर- 3 पद 9. साइंटिस्ट B- 2 पद 10. असिस्टेंट डायरेक्टर (सेफ्टी)- 2 पद 11. असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर - 3 पद 12. असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर- 1 पद 13. सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर- 2 पद 14.


इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर- 2 पद 15. ट्रेनिंग ऑफिसर - 4 पद 16. ट्रेनिंग ऑफिसर (फिटर)- 21 पद 17. ट्रेनिंग ऑफिसर (मैकेनिक डीजल)- 4 पद 18. ट्रेनिंग ऑफिसर (मैकेनिस्ट या ऑपरेटर या ग्राइंडर)- 1 पद


19. ट्रेनिंग ऑफिसर (प्लंबर)- 3 पद 20. ट्रेनिंग ऑफिसर (स्विंग टेक्नोलॉजी)- 4 पद 21. मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद)- 9 पद 22. मेडिकल ऑफिसर (यूनानी)- 1 पद ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी पाने


का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई ये भी पढ़ें:CISF हेड कांस्टेबल के 403 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका शैक्षणिक योग्यता- हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अगल है।


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी,


एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड, यूपीआई से किया जा सकता है।