झारखंड शराब घोटाले में लगातार दूसरे दिन जारी रही acb की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार; लगे हैं ये आरोप

झारखंड शराब घोटाले में लगातार दूसरे दिन जारी रही acb की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार; लगे हैं ये आरोप


Play all audios:


एक दिन पहले चौबे को एसीबी द्वारा घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जो आबकारी विभाग के सचिव के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान आबकारी नीति में अनियमितताओं के आरोपों की जांच कर रही


है। Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, रांची, झारखंडWed, 21 May 2025 11:41 PM Share Follow Us on __ झारखंड में हुए 38 करोड़ रुपए के शराब घोटाले से जुड़े मामले में लगातार दूसरे दिन भी एसीबी (एंटी


करप्शन ब्यूरो) की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान एजेंसी ने बुधवार को झारखंड स्टेट ब्रेवरेज कॉरपोरेशन के पूर्व जीएम ऑपरेशन सह फाइनेंस सुधीर कुमार और मौजूदा महाप्रबंधक फाइनेंस सुधीर कुमार दास को


गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक अन्य गिरफ्तारी प्लेसमेंट एजेंसी विजन हॉस्पिटालिटी सर्विस एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के स्थानीय प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई। नीरज सिंह एक दिन


पहले गिरफ्तार गजेंद्र सिंह का रिश्तेदार है। गिरफ्तारी के बाद अब तीनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले एसीबी ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और संयुक्त उत्पाद


आयुक्त गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। जहां से चौबे को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में उन्हें यहां होटवार स्थित बिरसा मुंडा


केंद्रीय कारागार ले जाया गया। उधर सरकार ने बीते दो दिनों में गिरफ्तार हुए अफसरों के निलंबन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार सुधीर कुमार अभी रियाडा में हैं। एसीबी ने बुधवार को उत्पाद


भवन में उपस्थित कई अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। एसीबी ने JSBCL के तत्कालीन ऑपरेशन हेड और फाइनेंस हेड सुधीर कुमार और वर्तमान के सुधीर कुमार दास से भी पूछताछ की और इसके बाद उन्हें


गिरफ्तार कर लिया।