
क्या ज्योति ने धर्म परिवर्तन कर पाकिस्तानी से की शादी, आतंकियों से संबंध? पुलिस ने सब बताया
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

Hindi NewsIndia NewsDid Jyoti Malhotra convert and marry Pakistani or have links with terrorists Police told everything ज्योति की कथित डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे हैं, वो
पुलिस के कब्जे में नहीं हैं। आरोपी ज्योति के चार बैंक खातों की जांच हुई है और लेन देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हिसारThu, 22 May 2025
06:56 AM Share Follow Us on __ पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ पूरी हो गई है। वह पांच दिन से पुलिस रिमांड पर थी। एनआईए, इंटेलिजेंस
ब्यूरो और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुलिस रिमांड के दौरान ज्योति मल्होत्रा से तीन दिन तक पूछताछ की है। इसमें सभी एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट बना ली है। वह अभी हिसार की सेंट्रल जेल में बंद है और
आज दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच हिसार के एसपी ने ज्योति मल्होत्रा से अब तक हुई पूछताछ का ब्यौरा साझा किया है। प्रेस को जारी बयान में हिसार एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा है
कि अभी तक की पुलिस जांच में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के किसी आतंकवादी संगठन से संपर्क होने का सीधे तौर पर कोई सबूत नहीं मिला है। वह पाकिस्तान ऑपरेटिव
एजेंसी (पीओआई) से जुड़े लोगों के संपर्क में जरूर थी। किसी आतंकवादी घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता का कोई सबूत सामने नहीं आया है। ज्योति अभी हिसार पुलिस की हिरासत में है। उसकी किसी भी सैन्य,
रक्षा संबंधी जानकारी तक पहुंच होने के बारे में भी अभी तथ्य सामने नहीं आया है। किसी पीओआई से शादी या उसके धर्म परिवर्तन के कोई साक्ष्य भी अभी नहीं मिले हैं। जिस डायरी के पन्ने सोशल मीडिया पर
दिखाये जा रहे, वो पुलिस के कब्जे में नहीं एसपी ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए हैं। पुलिस ने वीजा उपलब्ध कराने वाले
कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। हरकीरत के दो मोबाइल फोन जांच के लिए भेजे हैं। अभी तक विश्लेषण का परिणाम हिसार पुलिस को नहीं सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल,
लैपटॉप की फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट नहीं मिली है। व्हाट्सएप चैट के बारे में अभी कुछ टिप्पणी नहीं की जा सकती। ज्योति की कथित डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे हैं, वो पुलिस के
कब्जे में नहीं हैं। आरोपी ज्योति मल्होत्रा के चार बैंक खातों की जांच हुई है और लेन देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। ये भी पढ़ें:चाहूं तो भी नहीं लड़ सकता बेटी का केस,
ज्योति मल्होत्रा के पिता ने ऐसा क्यों कहा ये भी पढ़ें:ज्योति मल्होत्रा से पहले माधुरी गुप्ता… 15 साल पहले भारत को कैसे दिया था धोखा ये भी पढ़ें:मेरी शादी करवाओ.. ज्योति और पाकिस्तानी हैंडलर के
बीच की बातचीत आई सामने एसपी ने तथ्यहीन खबरों का किया खंडन एसपी ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया पर बहुत सी तथ्यहीन खबरें चल रही हैं। तथ्यहीन खबरें न सिर्फ जांच को प्रभावित करती हैं बल्कि
राष्ट्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित करती हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर चल रही कई खबरों का हिसार एसपी ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ज्योति मल्होत्रा को किसी भी जांच एजेंसी की
हिरासत में नहीं सौंपा गया है, वह हिसार पुलिस की हिरासत में है और केंद्रिय एजेंसी समय समय पर उससे पूछताछ कर रही हैं। एसपी ने मीडिया से अनुरोध किया है कि सूत्रों और कल्पना के हवाले से कुछ भी
प्रसारित न करें और आधिकारिक और तथ्यों पर आधारित प्रेस को जारी बयान के आधार पर ही खबरें प्रसारित करें। रिपोर्ट: मोनी देवी