जीएसटी में ताबड़तोड़ एक्शन, गड़बड़ी के आरोप में 2 अधिकारी सस्पेंड; मचा हड़कंप

जीएसटी में ताबड़तोड़ एक्शन, गड़बड़ी के आरोप में 2 अधिकारी सस्पेंड; मचा हड़कंप


Play all audios:


Hindi NewsUP Newsrapid action in gst 2 officers suspended on charges of irregularities uproar ensues राजवर्द्धन सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से इजाजत लिए बिना मनमाने


तरीक़े से कर्मियों के संबद्धीकरण को संशोधित किया। नोएडा में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी सतेन्द्र सिंह को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकडे जाने के बाद राज्य कर अधिकारी डॉ. रमा मिश्रा को निलंबित किया


गया है। Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 22 May 2025 05:39 AM Share Follow Us on __ यूपी में राज्य कर विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मथुरा के संयुक्त आयुक्त राजवर्द्धन


सिंह और नोएडा के राज्य कर अधिकारी डा रमा मिश्रा को निलंबित किया गया है। ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। राजवर्द्धन सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से


अनुमति लिए बिना मनमाने तरीक़े से कर्मियों के संबद्धीकरण को संशोधित किया। नोएडा में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी सतेन्द्र सिंह को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकडे जाने के बाद राज्य कर अधिकारी डॉ. रमा


मिश्रा को निलंबित किया गया है। ये कार्रवाई उनकी संदिग्ध भूमिका को देखते हुए की गई है। उनके निलंबन आदेश राज्य कर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल ने जारी किए हैं। ये भी पढ़ें:UP में बिजली महंगी होगी या


सस्ती? 30% बढ़ाने के खिलाफ 45% घटाने का जनता प्रस्ताव 19 मई को मेरठ की विजिलेंस टीम ने सतेन्द्र बहादुर को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा था। राज्य कर अधिकारी डॉ. रमा मिश्रा की भूमिका भी संदिग्ध


पाई गई। आरोप है कि उन्होंने सचल दल-5 नोएडा की ड्यूटी के दौरान जीपीएस लोकेशन में अनियमितता बरती। साथ ही वीडियो रिकार्डिंग भी साझा करने में लापरवाही बरती। प्रथम दृश्टया ये गड़बड़ियां और


लापरवाही सामने आने के बाद एक्शन लिया गया है। ये भी पढ़ें:लखनऊ में भिखारी गिरोहों पर एक्शन की तैयारी, एआई कैमरों से निगरानी: टीमें तैनात उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण यादवेंद्र निलंबित उत्तर


प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उपनिदेशक यादवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया है। उन पर भ्रष्टाचार और सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने जैसे गंभीर आरोप हैं। राज्यसभा सांसद सीमा


द्विवेदी द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में वाराणसी मंडल के उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण यादवेन्द्र यादव पर भ्रष्टाचार, सोशल मीडिया में सरकार, पुलिस, चुनाव आयोग आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट के


गंभीर आरोप लगाए गए थे। उन पर उन्नाव में छात्रवृत्ति के गबन के आरोप में एक संगीन अपराधिक मामला भी लंबित है। इन सब के बीच अब एक्शन लिया गया है। प्नदेश सरकार ने उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण


यादवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है।