लो ‘कबीर सिंह’ बन गए taarak mehta ka ooltah chashmah के जेठालाल! देख कर मस्ती ले रहे फैंस

लो ‘कबीर सिंह’ बन गए taarak mehta ka ooltah chashmah के जेठालाल! देख कर मस्ती ले रहे फैंस


Play all audios:


TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘जेठालाल’ दर्शकों के फेवरेट हैं। जेठालाल (दिलीप जोशी) का अंदाज उनके फैंस को खूब भाता है। गुजराती बोलते हुए दिलीप जोशी जेठालाल


की भूमिका में जबरदस्त लगते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें जेठालाल ‘कबीर सिंह’ बने नजर आ रहे हैं। जी हां, फिल्म वाले ‘कबीर सिंह’। वीडियो में दिखाई देता है कि जेठालाल


कबीर सिंह की तरह फोन पर बात करता है और सामने वाले को धमकाता है। जेठा कबीर सिंह की तरह हाथ में जाम भी लेता है। जेठा के दोस्त उसे कबीर कह कर पुकारते हैं। दरअसल, ये फनी वीडियो एडिटिंग के जरिए


बनाया गया है। वीडियो में कबीर सिंह के ट्रेलर का साउंड लिया गया है। शाहिद कपूर स्टारर फिल्म (Kabir Singh) इस वक्त दर्शकों के दिलों में कुछ इस कदर छाई हुई है कि कुछ फैंस ने जेठालाल को ही कबीर


सिंह के अंदाज में पेश कर दिया। देखें ये फनी वीडियो:- इस वीडियो को देख कर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। जेठा के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं कि ‘जेठा भाई क्या जम रहे हैं कबीर सिंह बनकर।’ तो


कोई इस वीडियो को बनाने वाले की जमकर तारीफें कर रहा है। बता दें, शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक कॉमेडी शो है जो हंसी हंसी में समाज को नई दिशा देने का काम करता है। सोसाइटी में पॉजिटिविटी


फैलाने के लिए प्रसिद्ध ये शो टीआरपी की रेस में भी अच्छी खासी रेंक बनाए रखता है। इस शो के दर्शक तारक मेहता के रिपीट टेलिकास्ट को भी देखना पसंद करते हैं। ऐसे में सब चैनल पर इस शो के रिपीट


एपिसोड्स की भरमार रहती है। फिलहाल शो के फैंस दयाबेन को देखने की डिमांड कर रहे हैं। बता दें, लंबे वक्त से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दया बेन गायब हैं। दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाया


करती थीं। लेकिन प्रेगनेंसी के बाद से ही उन्होंने शो में वापसी नहीं की। अब फैंन उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि दिशा वकानी मामले में अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं कि वह शो में वापसी


करेगी या नहीं। वैसे इस शो के मेकर्स ने पिछले दिनों एक एपिसोड में हिंट दिया था कि दया बेन शो में वापसी करेगी। लेकिन शो में दया बेन बनकर दिशा ही आएंगी या दया कोई और ही होगी इस पर अभी कोई


खुलासा नहीं हुआ है। (और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)