बाइक से घेरा फिर युवक को मार दी गोली, पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर

बाइक से घेरा फिर युवक को मार दी गोली, पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर


Play all audios:


जानकारी के अनुसार, परसा बाजार के पलंगा के मूल निवासी राकेश कुमार सिंह के पुत्र रौशन कोथवां स्थित अपने ननिहाल में रहता था। बुधवार की शाम में एक दोस्त के फोन आने के बाद घर से निकला। उसके साथ


गांव के अंशू और रिशू भी था। Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 06:05 AM Share Follow Us on __ पटना से सटे दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के पास बुधवार की शाम बाइक


सवार तीन अपराधियों ने रौशन कुमार (24) की गोली मारकर हत्या कर दी। वह दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। घटना के बाद अपराधी खगौल की ओर भाग गए। सूचना पाकर एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष


कुमार रौशन पहुंच मामले की जांच की। जानकारी के अनुसार, परसा बाजार के पलंगा के मूल निवासी राकेश कुमार सिंह के पुत्र रौशन कोथवां स्थित अपने ननिहाल में रहता था। बुधवार की शाम में एक दोस्त के


फोन आने के बाद घर से निकला। उसके साथ गांव के अंशू और रिशू भी था। रिशू ने बताया कि हम सभी वाटरपार्क में काम करते हैं। करीब 6 बजे शाम में अंशु के साथ बाइक से रौशन आया था। वह पहले वाटर पार्क


में काम कर चुका था। बकाया रुपए लेने के लिए वह गया था। वहां से सभी एक ही बाइक पर बैठकर जाने लगे। मुस्तफापुर के पास पहुंचते की पीछे से केटीएम बाइक पर सवार तीन युवक आए और आगे से घेरते हुए बाइक


रोकने को कहा। बाइक रोकते ही रौशन को खींचने लगे और एक युवक ने उसके सीने में गोली मार दी। सभी गमछा से मुंह बांधे हुए थे। गोली लगते ही रौशन पास खड़ा दोस्त गणेश के रिश्तेदार के किराये की कार में


भागा। इसके बाद दोस्तों ने रौशन को लेकर सगुना स्थित निजी अस्पताल फिर अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें:जिस दिन तापमान 40 से अधिक उस दिन महिलाओं को


300 रुपये, बिहार में नई योजना एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों ने रौशन को मुस्तफापुर के पास गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल से घटना में हथियार और रौशन का बाइक बरामद


हुआ है। उसे पूर्व में भी गोली मारी गयी थी। मामले की जांच की जा रही है। वहीं आपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। चार माह पहले भी मारी थी गोली घटना की खबर पाकर रोते


चिल्लाते हुए अस्पताल पहुंची रौशन की मां ने संगीता देवी ने चित्कार करते हुए बोली कि हमर बेटवा के बुल्ला आखिर जान मार ही देलक। संगीता ने बताया कि दो दिन से रौशन कहते हलक हमरा मार देतउ। आज


दिनभर रौशन घर में हलक। फोन आइला पर वह निकलक। संगीता देवी ने बताया कि चार महीने पहले लखनीबिगहा में एक चाय नास्ता के झौपड़ीनुमा दुकान पर आपसी विवाद को लेकर बेटे रौशन कुमार को बुल्ला ने गोली


मारकर जख्मी कर दिया था। वहीं हमर बेटवा के मार देलक रे बाप। बताया जाता है कि 28 जनवरी को लखनीबिगहा में रौशन को आपसी विवाद को लेकर गोली मार गयी थी।