
दिल्ली-ncr में आंधी का कहर; 2 की मौत, मेट्रो थमी, 100 से ज्यादा वाहन टूटे- video
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:

दिल्ली एनसीआर में बुधवार को देर शाम चली आंधी और बारिश की वजह से कई जगहों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। तेज बारिश के बीच जगह-जगह जाम लग गया। यहां तक कि मेट्रो के पहिए भी थम गए। DELHI WEATHER:
दिल्ली के साथ एनसीआर में आए तेज आंधी तूफान ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र ने हवा की स्पीड 79 किलोमीटर प्रति घंटे तो पालम मौसम केन्द्र में हवा की अधिकतम
रफ्तार 72 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की। इससे कई जगहों पर पेड़ गिर गए जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। कई जगहों पर पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए हैं जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई
है। आलम यह है कि तूफानी हवाओं ने मेट्रो की भी रफ्तार रोक दी। दिल्ली में एक शख्स की मौत भी हो गई है। कहां पर कितनी रहीं हवा की स्पीड? सफदरजंग---79 किलोमीटर प्रति घंटे पालम---74 किलोमीटर
प्रति घंटे प्रगति मैदान---78 किलोमीटर प्रति घंटे पीतमपुरा---65 किलोमीटर प्रति घंटे हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक की मौत तेज आंधी तूफान के बीच दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में बिजली का
खंभा गिरने से एक दिव्यांग शख्स की मौत हो गई। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। गाजियाबाद जिले में एक की मौत, 6 घायल आंधी-तूफान, बारिश और ओलों के साथ आसमान से बरसी आफत के कारण
गाजियाबाद जिले में भी भारी नुकसान देखा गया। कविनगर थानाक्षेत्र में पेड़ गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। पूरे जिले की बत्ती
गुल हो गई। पेड़, खंभे, होर्डिंग गिरने और पानी भरने से यातायात बाधित हुआ। मोदीनगर में हापुड़ गदाना मार्ग पर कई पेड़ गिर गए। नोएडा में गिरा बोर्ड, बड़ी संख्या में गिरे पेड़ ग्रेटर नोएडा वेस्ट
से नोएडा में जाने वाली सड़क पर लगा बोर्ड जबकि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के सामने एक खंभा गिरने से ट्रैफिक जाम देखा गया। मसूरी से मुरादनगर गंगनहर मार्ग पर भी बड़ी
संख्या में पेड़ टूट कर गिरे देखे गए। इससे यातायात बाधित रहा। दयानंद नगर में पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिर गए। इससे बिजली की लाइनें तहस नहस हो गईं। नोएडा में 100 से अधिक गाड़ियां
क्षतिग्रस्त नोएडा में जगह-जगह होर्डिंग्स और पेड़ गिर गए जिससे भारी नुकसान हुआ। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे समेत 50 से अधिक स्थानों पर पोल और होर्डिंग्स गिरे। 200 से अधिक जगह पेड़ गिरने के मामले
सामने आए। पेड़ गिरने से कई सड़कों पर यातायात बिल्कुल बंद हो गया। 100 से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जिले में 100 से अधिक बिजली खंभे टूट गए हैं और 10 से अधिक ट्रांसफार्मरों को नुकसान
पहुंचा है। थम गई मेट्रो की रफ्तार दिल्ली के मेट्रो कॉरीडोरके एलिवेटेड हिस्से पर रेड लाइन (दिलशाद गार्डन से रिठाला), ब्लू लाइन (नोएडा से द्वारका), मजेंटा लाइन समेत अन्य रीडोर पर जहां-तहां
मेट्रो को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। उसके बाद भी जब मेट्रो शुरु हुआ तो उसे सीमित रफ्तार में चलाया गया। करोल बाग के पास भी गुजर रही मेट्रो को रोकना पड़ा। गुरुग्राम - समयपुर मेट्रो लाइन पर
मेट्रो ट्रेन रुक-रूक कर चली। करीब 30-40 मिनट की देरी देखी गई। इस वजह से धीमी रफ्तार से चल रही मेट्रो DMRC का कहना है कि आंधी के चलते कई जगहों से कई वस्तु उड़कर कॉरीडोर पर आ जाते है। मेट्रो
की सिग्नलिंग की तार, बिजली की तारों पर भी आकर फंस जाते है। उसकी वजह से कई बार घटनाएं होने की संभावना रहती है। इसलिए ओसीसी (ऑपरेशन कंट्रोल रूम) से सभी लाइन पर खासतौर से जो एलिवेटेड हिस्से है
उस पर मेट्रो को धीमी रफ्तार से चलाया जा रहा था, ताकि कोई भी तकनीकी गड़बड़ी ना होने पाएं। खबर लिखे जाने तक मेट्रो को सीमित रफ्तार से ही चलाया जा रहा था। दिल्ली में जगह-जगह जाम दिल्ली में देर
शाम चली आंधी एवं बारिश का बड़ा असर सड़कों पर देखने को मिला। तेज आंधी की वजह से दुपहिया सवार जगह-जगह सड़क किनारे रूक गए। इसके साथ ही कार चालकों के लिए भी गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा था। इसके
कुछ देर बाद ही तेज बारिश एवं ओले पड़ने की वजह से भी वाहन चालकों के लिए सड़क पर गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल रहा। इसका असर रात तक सड़कों पर देखने को मिला। वाहनों की लंबी कतारें रात को दफ्तरों से
घर की तरफ जा रहे लोग बड़ी संख्या में इस जाम के चलते फंस गए। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कई जगहों पर पेड़ गिरने की वजह से भी जाम की समस्या देखने को मिली। पेड़ गिरने की वजह से सड़क पर लेन बाधित
हो गई और वाहनों के लिए निकलना मुश्किल हो गया। निजामुद्दीन, धौला कुआं, मोती बाग, बुराड़ी, पंजाबी बाग, मोती नगर, पटेल नगर, आईटीओ चौक, विकास मार्ग, एनएच-8 आदि जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें लग
गई। _(हिन्दुस्तान संवाददाता के इनपुट पर आधारित)_