
Uttarakhand lok sabha election 2019: उत्तराखंड में 57. 85 प्रतिशत मतदान - uttarakhand lok sabha election 2019 voting for all five lok sabha seats in uttarakhand
Play all audios:

देहरादून, राज्य ब्यूरो। लोकतंत्र के महायज्ञ में गुरुवार को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया । राज्य निर्वाचन कार्यालय ने
उत्तराखंड में 5 बजे तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए। पांचों सीटों पर कुल 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह मौसम अनुकूल होने के चलते मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह रहा। मतदान
केंद्रों में सुबह नौ बजे के बाद मतदाताओं की कतारें लगने लगी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप तेज होती गई कुछ मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसरने लगा। जहां दोपहर एक बजे तक सूबे में मतदान का कुल
41.27 प्रतिशत रहा, वहीं दोपहर तीन बजे तक 46.59 फीसद मतदान हुआ। यानी इन तीन घंटों में करीब पांच प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाला।उत्तराखंड में सीटवार मतदान (प्रतिशत में) रामनगर में बूथ पर
वोट डालते हुए फोटो फेसबुक पर वायरल होने के बाद से चर्चा में है। प्रतिबंध के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच बूथ के अंदर मोबाइल लेकर जाने और फोटो लेना भी तमाम सवाल खड़े कर रहा है। भले ही नगर में
मतदान केंद्रों में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। सुरक्षा कर्मियों ने इस पर रोक भी लगाई थी। लेकिन इसके बावजूद लोग मोबाइल मतदान केंद्रों में ले गए और नियमो का उल्लंघन किया। नगर के बंबाघेर
निवासी तुषार अग्रवाल ने मतदान केंद्र में वोट देते हुए एक फोटो फेसबुक पर अपलोड की। शिकायत मिलने पर निर्वाचन टीम सख्त हो गई। इसके बाद तुषार ने फ़ोटो डिलीट कर दी। इस मामले में पुलिस द्वारा
आरोपित तुषार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा मतदान केन्द्र के भीतर वोट देते हुए विधायक दीवान सिंह की फ़ोटो भी वायरल हुई है। हालांकि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वोटर आईडी
न होने पर रोका तो रजिस्ट्री लेकर पहुंची महिलादेहरादून के यमुना कॉलोनी स्थगित बूथ में वोट डालने को लेकर प्रतिबद्धता का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। 116 यमुना कॉलोनी निवासी प्रेमवती सैनी आधार
कार्ड की फोटो कॉपी लेकर वोट डालने पहुंची, लेकिन महिला के पास वोटर आईडी व आधार कार्ड नहीं था। महिला को वोट डालने से रोक दिया गया। इसके बाद स्थानीय नेताओं ने डीएम से संपर्क किया और स्थिति की
जानकारी दी। इस पर डीएम ने सिर्फ मदद करने से मना कर दिया, लेकिन महिला वोट डालने पर अड गई। इसके बाद डीएम से दोबारा संपर्क किया तो डीएम ने मकान की रजिस्ट्री दिखाने पर ही मतदान की अनुमति देने
बात कही। इसके बाद महिला घर गई और मकान की रजिस्ट्री लेकर पहुंची, जिसके बाद महिला को वोट डालने की अनुमति दी गई। इस दौरान महिला के परिचित उसे वोट के चक्कर में न पड़ने की सलाह देते रहे, लेकिन
महिला ने ठानी थी कि वह वोट जरूर डालेंगी। ईवीएम ने दिया धोखा, कई जगह देरी से मतदान उत्तराखंड की सभी सीटों पर मतदान के दौरान कई स्थानों पर ईवीएम ने भी धोखा दे दिया। ऐसे में करीब 30 मिनट से
लेकर एक घंटे तक देरी से मतदान हुआ। इसके चलते मतदाताओं को लाइन में खड़े होकर परेशानी झेलनी पड़ी। गुरुवारसुबह करीब सात बजे से अधिकांश पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो गया था। वहीं, कई स्थानों पर
ईवीएम में तकनीकी दिक्कत के चलते मदतान में देरी आी। हरिद्वार के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सिकरौदा में ईवीएम में खराबी के चलते सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो सका। वहीं, इनायतपुर में भी करीब आधे
घंटे देरी से मतदान हुआ। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 11229 मतदान केंद्रों में इतने ही पीठासीन अधिकारी और 44916 मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए
16000 पुलिस कर्मी, 17596 होमगार्ड, 4100 पीआरडी व 1509 वनकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 65 कंपनियां भी चुनाव में तैनात की गई हैं। कुल 11229 बूथों में 697 अति
संवेदनशील और 656 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने को 800 माइक्रो आब्जर्वर और 1180 वेबकास्टिंग टीम तैनात की गई हैं। उत्तराखंड में जिलेवार मतदान (प्रतिशत में) सुबह
नौ बजे तक * चमोली---------------5.43 * देहरादून--------------11.50 * हरिद्वार--------------9.5 * पौड़ी गढ़वाल---------5.89 * रुद्रप्रयाग--------------9.0 * टिहरी गढ़वाल--------9.0 *
उत्तरकाशी------------6.23 * अल्मोड़ा--------------8.87 * चंपावत---------------8 * पिथौरागढ़------------9.6 * नैनीताल--------------10.58 * उधमसिंह नगर---------14 * बागेश्वर-----------------
9 सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत * चमोली---------------12.15 * देहरादून--------------29.45 * हरिद्वार--------------34 * पौड़ी गढ़वाल---------19.76 * रुद्रप्रयाग--------------21.5 * टिहरी
गढ़वाल--------24.5 * उत्तरकाशी------------12.11 * अल्मोड़ा--------------24.19 * चंपावत---------------28.11 * पिथौरागढ़------------24.72 * नैनीताल--------------19.88 * उधमसिंह
नगर-------30.18 * बागेश्वर----------------- 23 दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत * चमोली---------------29.39 * देहरादून-------------- 42.97 * हरिद्वार--------------49.05 * पौड़ी
गढ़वाल--------- 34.67 * रुद्रप्रयाग-------------- 41.97 * टिहरी गढ़वाल----------36.2 * उत्तरकाशी------------27.90 * अल्मोड़ा-------------- 34.38 * चंपावत-----------------38 *
पिथौरागढ़--------------31.4 * नैनीताल----------------41 * उधमसिंह नगर---------45.77 * बागेश्वर-----------------35.56 दोपहर तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत * चमोली---------------40 *
देहरादून--------------51.22 * हरिद्वार-------------61.07 * पौड़ी गढ़वाल--------- 42.34 * रुद्रप्रयाग--------------50.66 * टिहरी गढ़वाल-------41 * उत्तरकाशी------------38.85 *
अल्मोड़ा-------------- 39.56 * चंपावत-------------- 44.26 * पिथौरागढ़------------39.6 * नैनीताल--------------49 * उधमसिंह नगर---------58.95 * बागेश्वर----------------- 44.88 * * शाम पांच
बजे तक मतदान का प्रतिशत * चमोली---------------56,58 * देहरादून--------------61.50 * हरिद्वार-------------72.37 * पौड़ी गढ़वाल---------50.6 * रुद्रप्रयाग--------------58.87 * टिहरी
गढ़वाल-------46.48 * उत्तरकाशी------------60.44 * अल्मोड़ा--------------47.89 * चंपावत--------------56.18 * पिथौरागढ़------------52.01 * नैनीताल--------------62.33 * उधमसिंह
नगर---------71.68 * बागेश्वर----------------- 57.19 आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोपबसपा प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी की ओर से भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक पर चुनाव आचार संहिता
का उल्लंघन करने एवं सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। आरोप है कि बसपा प्रत्याशी के एजेंटों द्वारा मतदान पर्ची पर पार्टी प्रत्याशी का फोटो व चुनाव चिह्न लगाया
गया है। तहरीर में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं चौकी प्रभारी पर भी भाजपा प्रत्याशी का सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया
है। सीओ राजन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्जमतदान की फोटो खींचने पर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज। गुरुवार को मतदान
के दौरान तमाम लोगों ने वोट डालते हुए ईवीएम और वीवीपैट मशीन की फोटो खींची। वोट का सुबूत दिखाने के लिए लोगों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने भी मतदान
केंद्र के अंदर फोटो खींची और उसे फेसबुक पर अपलोड भी की। जिसका संज्ञान लेते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट मुरली मनोहर तिवारी की ओर से शहर कोतवाली में विकास तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने इस तरह की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। हालांकि, जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कार्रवाई की बाबत निर्देश दिए जाने के बाद बड़ी संख्या
में लोगों ने अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया से हटा लिए हैं।1180 बूथों में वेबकास्टिंगलोस चुनाव में पहली बार राज्य के 1180 बूथों पर वेबकास्टिंग की गई। इसके तहत वहां की पूरी प्रक्रिया को लाइव
किया गया, लेकिन शुरुआती दौर में इसमें दिक्कत आई। मतदान कर्मी उन्हें मुहैया कराए गए पावर बैंक से संचालित कर रहे थे, जिस कारण कैमरे नहीं चल पा रहे थे। बाद में आयोग से निर्देश मिलने पर इन्हें
सीधे बिजली से जोड़ा गया और व्यवस्था सुचारू हो पाई। इसके अलावा 519 बूथों में वीडियोग्राफी कराई गई।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव
के लिए सभी मतदाताओं और निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों का आभार। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाबलों के जवानों ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने पर
बधाई।चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेंयह भी पढ़ें: Loksabha Election 2019: उत्तराखंड में कमल और हाथ में सीधी टक्करयह भी पढ़ें: सबसे बड़ी पौड़ी सीट पर खंडूड़ी के शिष्य और बेटे
की बीच विरासत की जंग